MP Latest News: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government ) की ओर से वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अफवाहों के रावण से दूर रहने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यह भी अपील की जा रही है कि इस दशहरे (Dussehra) पर अफवाहों के रावण को लोग जरूर जलाएं. इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूर कराएं. दशानन के 10 मुख पर अलग-अलग 10 अफवाहों का जिक्र भी किया गया है. 


मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों के रावण को लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का भी उल्लेख किया गया है. पोस्टर में दशानन के 10 रूपों में 10 अफवाह को लिखा गया है.


इसके अंतर्गत वैक्सीनेशन से कमजोरी आना, अत्यधिक बुखार आना, नपुंसकता/ बांझपन होना, गंभीर बीमारियों में असुरक्षित, गर्भवती महिलाओं के लिए असुरक्षित, हर्ट अटैक का आना, फेफड़े खराब होना, नई बीमारी से ग्रसित होना जैसी अफवाहों को लिखा गया है. इसके अलावा यह अपील की गई है कि इस दशहरे पर अफवाह के रावण को लोग जरूर जलाएं और अपना वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है. 


मध्य प्रदेश में घटे कोरोना के मामले


मध्य प्रदेश में लगभग कोरोना खत्म हो चुका है. मध्य प्रदेश के 32 जिलों करीब कोरोना से मुक्त है. वर्तमान में मध्यप्रदेश में 112 सक्रिय मरीज बचे हैं. एमपी में अभी तक 40 लाख 56 हजार से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि 13 करोड़ 31 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. एमपी में कोरोना से अभी तक 10771 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद कई लोग सुरक्षा का टीका लगवाने से परहेज कर रहे हैं. इसके पीछे जब सरकार की ओर से कारण खोजा गया तो कई लोग अफवाहों से ग्रसित हैं. यही वजह है कि उनकी शंका दूर करने के लिए रावण के माध्यम से वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


MP News: इसी गुफा में लंकापति रावण ने मंदोदरी के साथ रचाया था गंधर्व विवाह, आज भी मौजूद हैं रामायण काल के साक्ष्य


Jabalpur News: देवी दर्शन के लिए जा रही युवतियों पर बदमाशों ने छिड़का स्प्रे, लोगों ने किया कोतवाली का घेराव