MP News: मध्य प्रदेश सरकार इस दिवाली सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को सौगात पर सौगात देती जा रही है. पहले जहां समय से पहले वेतन मिला, तो वहीं दिवाली के दूसरे दिन अवकाश की सौगात दी गई. अब मध्य प्रदेश के 24 हजार शिक्षकों को मनचाही जगह तबादला मिल रहा है. इस दौरान पांच नवंबर तक प्रदेश के 24 हजार शिक्षकों को पोस्टिंग मिल जाएगी.


मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अक्टूबर 2022 को नई तबादला नीति 2022 के तहत शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए है. मध्य प्रदेश के 43 हजार 118 शिक्षकों ने मनचाही जगह तबादले के लिए स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए थे. इनमें से प्रदेश के 24 हजार शिक्षकों को उनकी मनचाही जगह तबादले की सौगात मिली है. इसमें नौ हजार 681 प्राथमिक शिक्षक, आठ हजार 96 माध्यमिक शिक्षक तीन हजार 835 उच्च माध्यमिक शिक्षक और अन्य एक हजार 923 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए है.


राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की शिक्षकों से यह अपील
तबादला प्रक्रिया के बाद राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मनचाही जगह जाने वाले शिक्षकों से अपील और अपेक्षा की है कि अब शिक्षक पूरी मेहनत लगन से प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा दें और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित करें। मंत्री परमार ने कहा कि जिन शिक्षकों को इस बार तबादले का अवसर नहीं मिला पाया उनके लिए आने वाले सालों में इस तरह की प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ की जाएगी.


Indore Crime News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ विवाद, एक की मौत, 6 घायल


30 सितंबर से मांगे थे ऑनलाईन आवेदन
स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक जारी रही. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मनचाही जगह तबादले के लिए आवेदन किए थे. मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक भारत मुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी समस्त कार्यवाही पांच नवंबर 2022 तक की जाएगी.