Sehore News: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) अब अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सुविधाओं में और इजाफा करने जा रही है. PDS के राशन में एक रुपए किलो गेहूं दे रही सरकार अब राशन उपभोक्ताओं को गेहूं की जगह पोस्टिक फोर्टीफाइड आटा देने की तैयारी में है. इसके लिए ईओआई भी जारी कर दिया गया है और इसमें 40 कंपनियों ने रुचि दिखाई है. खाद्य विभाग इस योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भोपाल, इंदौर सहित 8 जिलों में लागू करेगी. यह आटा साधारण नहीं होगा बल्कि फोर्टीफाइड आटा होगा. इसमें विटामिंस, मिनरल्स और पोषण बढ़ाने वाली सामग्री होगी.


खाद्य विभाग ने निजी फ्लोर मिल वालों से मंगाए आवेदन
खाद्य विभाग ने निजी फ्लोर मिल वालों से आवेदन बुलाए थे. आईओआई मैं 40 फ्लोर मिलों ने रूचि दिखाई है. यह फ्लोर मिल्स 10 किलो से 25 किलो तक के बैग तैयार कर उसमें फोर्टीफाइड हटाओ राशन की दुकानों तक पहुंचा कर देगी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रत्येक हितग्राही को न्यूनतम 5 से 8 किलो तक आटा वितरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना में इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा. धीरे-धीरे इस योजना को सभी आदिवासी विकास खंडों में लागू किया जाएगा. 


3 राज्यों का अध्ययन कर लागू हो रही योजना
सरकार ने प्रदेश में फोर्टीफाइड आटा वितरण योजना शुरू करने के के लिए केरल ,हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल की योजनाओं का अध्ययन कराया था. उसके बाद अफसरों ने एक रिपोर्ट खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय को सौंपी गई थी. उसके आधार पर यह योजना मध्य प्रदेश में लागू की जा रही है.


मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आठ जिलों में फोर्टीफाईड आटा राशन की दुकानों से वितरित किया जाएगा. इसके लिए ईओआई जारी हो चुका है. इसमें जिन कंपनियों के प्रस्ताव सबसे अच्छा होगा उसे यह काम मध्यप्रदेश में दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


MPTET 2021-22: 5 मार्च को होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, जानें- परीक्षा शेड्यूल से लेकर केंद्र तक पूरी जानकारी


MP Covid-19 Update: कोरोना का कहर कम होने के बाद मध्य प्रदेश में खत्म हुआ नाईट कर्फ्यू, जानें नए नियम