MP Super-100 Scheme: मध्य प्रदेश सरकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 70 फीसद अंक लाने वाले छात्रों के लिए सुपर-100 योजना चला रही है. सुपर-100 योजना के तहत साल 2023-24 में 600 छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार का फोकस व्यावसायिक पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देना है.


मंशा छात्रों में स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या कम करना है. वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग सुपर-100 योजना इंदौर और भोपाल में चला रहा है. प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में की गई है. पिछले साल सुपर-100 योजना के तहत 600 छात्रों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा हुआ. 


सुपर-100 योजना के तहत भोपाल और इंदौर में दिलायी गयी छात्रों को मुफ्त कोचिंग


सरकार का दावा है कि पिछले साल जेईई मेन में 27, जेईई एडवांस में पांच, नीट में 38, सीए फाउंडेशन में 22 छात्रों ने कामयाबी का परचम लहराया. इंदौर में गणित संकाय में ग्यारहवीं के 5, जीव विज्ञान संकाय में 51, क्लेट संकाय में 50 छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया गया. शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के छात्रों को भी अलग अलग संकायों में प्रशिक्षण दिलाया गया.


गणित संकाय में 48, जीव विज्ञान संकाय में 49 और क्लेट संकाय में 47 छात्रों को एडमिशन के लिए कोचिंग दिलाई गई. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में भी छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया गया. कक्षा कक्षा ग्यारहवीं, 12वीं के 304 छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिलाई गई. भोपाल में गणित संकाय में ग्यारहवीं के 51, जीव विज्ञान संकाय में 51 और 50 छात्रों को क्लेट संकाय में प्रशिक्षण दिलाया गया. 


ये भी पढ़ें-


एमपी के रीवा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने का रास्ता साफ, CM मोहन यादव ने जताई खुशी