Madhya Pradesh में खेती के जरिए कैंसर रोकने की ओर बड़ा कदम उठा रही सरकार, किसानों को ऐसे कर रहे प्रेरित
MP News: एमपी में सरकार कैंसर को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार का दावा है, आगामी दिनों में 1 लाख हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती होगी.
![Madhya Pradesh में खेती के जरिए कैंसर रोकने की ओर बड़ा कदम उठा रही सरकार, किसानों को ऐसे कर रहे प्रेरित MP Government is taking big step to prevent cancer in MP farmers are being motivated for organic farming ANN Madhya Pradesh में खेती के जरिए कैंसर रोकने की ओर बड़ा कदम उठा रही सरकार, किसानों को ऐसे कर रहे प्रेरित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/c3d11261d586e6f61f1ef602613cc049_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Government: कैंसर की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में 1 लाख हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती होगी जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से निजात मिलेगी. इसके बाद धीरे-धीरे जैविक खेती का रकबा और भी बढ़ाया जाएगा.
जैविक खेती पर रहेगी जोर
खेती में रासायनिक खाद और कीटनाशक दवा का उपयोग होने की वजह से कई बीमारियों का जन्म हो रहा है. यह बात वैज्ञानिक रिसर्च के दौरान भी कई बार साबित हो चुकी है. मध्य प्रदेश सरकार अब जैविक खेती को बढ़ावा देने जा रही है. शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस बार 100000 हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती की जाएगी.
इसका सबसे ज्यादा प्रतिशत नर्मदा किनारे बसे गांव में देखा जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं का अर्ग फसलों पर भी कहीं ना कहीं दिखता है. जिसकी वजह से गंभीर बीमारियां भी बढ़ रही है.
किसानों को मिलेगा लाभ
मानव जीवन पर खतरा टालने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बड़ा कदम उठाया जा रहा है. किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित किया जा रहा है. कृषि विभाग भी पूरी तरह इस काम में जुट गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जैविक खेती का लाभ किसानों को भी बड़े पैमाने पर मिलेगा. जैविक खेती के लिए तैयार हुई फसलों के दाम भी अधिक रहेंगे. इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है.
जैविक खेती का दोहरा लाभ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जैविक खेती का दोहरा लाभ मिलने वाला है. एक तरफ जहां किसानों को जैविक फसलों की डिमांड अधिक होने की वजह से अधिक दाम मिलेंगे. इसके अलावा नर्मदा किनारे होने वाली जैविक खेती से नर्मदा का जल स्वच्छ और निर्मल रहेगा. नदियों में मिलने वाले कीटनाशक और रासायनिक खाद पर भी रोक लग जाएगी, जिससे नदी का जल शुद्ध बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)