(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri: MP में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी, MPSCC करेगा 2000 से ज्यादा भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
MP Govt Jobs: इस फॉर्म को भरने के लिए 25 जनवरी 2023 से आवेदन शुरू होंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2023 है. इसे लेकर विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
MP Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. यहां मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एमपीएसएससी) की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड के साथ-साथ जेल विभाग में वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया, जिसमें इस वैकेंसी के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध है.
आवेदन करने की तारीख
इस फॉर्म को भरने के लिए 25 जनवरी 2023 से आवेदन शुरू होंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2023 है. यदि फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो उसे सुधार करने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2023 तक है. इसके अलावा नोटिफिकेशन में परीक्षा शुरू होने की तारीख 11 मई 2023 दी गई है और परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा.
फॉर्म भरने की फीस की बात करें तो सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए फीस 560 रुपये रखी गई है. इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी वालों के लिए 310 रुपये फीस रखी गई है. इस फॉर्म को भरने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष है. एमपी वन विभाग के तहत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिका), जेल प्रहरी साथ ही अन्य पदों पर भर्ती नियम 2023 के अनुसार आयु में ज्यादा छूट दी गई है. मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी, फील्ड गार्ड के कुल पदों की संख्या 2112 है.
इसके अलावा एमपी वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिका) जो कि वन विभाग के अंदर आता है और जेल प्रहरी (जेल विभाग) के लिए भी 25 जनवरी से 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. इसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई, जिसमें सभी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंः