MP Government Jobs: मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है.मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सभी विभागों की सरकारी भर्ती को लेकर हरी झंडी दे दी है. मध्य प्रदेश में एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती होना है, जिसे लेकर सामान्य प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.


बेरोजगार युवाओं के लिए खुला पिटारा


दरअसल साल 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार ने सरकारी भर्ती का बंपर पिटारा खोला है. इसके तहत मध्य प्रदेश में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के एक लाख पदों को भरा जाएगा, इसमें जेल विभाग, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, खनिज, शिक्षा, ऊर्जा, वाणिज्य कर, राजस्व सहित अन्य विभागों के पद शामिल है. मध्य प्रदेश के वित्त विभाग ने भी पदों को भरे जाने को लेकर स्वीकृति दे दी है. इसी के चलते सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से समस्त विभागों के सचिव व अन्य प्रमुख अधिकारियों के नाम पर पत्र जारी हुआ है.


Madhya Pradesh: कुलपति की नियुक्ति पर क्यों मचा है बवाल, बीजेपी के इस नेता से है रिश्ता


जानिए कैसे होगी तृतीय श्रेणी की भर्ती?


ऐसे संवर्ग जिनमें रिक्त पदों की संख्या 1 से 50 तक है, उन पर भर्ती एक साथ की जाएगी.
ऐसे संवर्ग जिनमें रिक्त पदों की संख्या 50 से 500 तक है, उनके पद की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. 
ऐसे संवर्ग जिनमें रिक्त पदों की संख्या 500 से अधिक है, वहां तीन चरण में भर्ती की जाएगी.
डाइंग कैडर घोषित किए जा चुके संवर्गों में किसी प्रकार की कोई भर्ती नहीं की जाएगी. 
राज्य शासन की आरक्षण नीति का अनुपालन भर्ती के समय जरूर किया जाएगा. 
अनुबंधित वाहनों के लिए चालक पद पर सीधी भर्ती आवश्यक नहीं है. 
रिक्त पदों की भर्ती के समय कैडर मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखा जाएगा. 


भारत जोड़ो यात्रा के पहले बड़ी घोषणा
मध्य प्रदेश में लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों की कमी के कारण कई विभागों में कार्य प्रभावित होने की खबरें भी सामने आ रही थी. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी दल शिवराज सरकार पर बार-बार हमला बोल रहे थे. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आ रही है. ऐसे बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार से सवाल जवाब न हो, इसके पहले ही 100000 पदों पर सरकारी भर्ती की तैयारी हो गई है. सरकार भले ही इस भर्ती को लेकर पहले से तैयारी कर रही हो लेकिन विपक्षी दल इसे भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर भी देख रहे हैं.