MP Film City: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिल सकता है फिल्म सिटी का तोहफा, तलाशी जा रही 500 एकड़ जमीन
Film City In MP: राज्य के जबलपुर में फिल्म सिटी की संभावना को लेकर सरकार द्वारा 500 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. जाहिर है कि फिल्म सिटी के निर्माण से राज्य को कई तरह से फायदा होगा.
![MP Film City: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिल सकता है फिल्म सिटी का तोहफा, तलाशी जा रही 500 एकड़ जमीन mp government looking for 500 acre land to make film city in jabalpur near bargi dam ANN MP Film City: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिल सकता है फिल्म सिटी का तोहफा, तलाशी जा रही 500 एकड़ जमीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/8aaf0162c418e740225164f31862441e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Film City Soon: प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज जबलपुर (Jabalpur) में फिल्म सिटी की संभावना तलाशी जा रही है. शहर के तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बरगी डैम के आस-पास 'फिल्म सिटी' के लिये 500 एकड़ जमीन की तलाश चल रही है. माना जा रहा है कि जबलपुर के बरगी इलाके में नदी, पहाड़ और जंगलों के बीच अच्छी जमीन मिल गई तो यहां फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जो जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी. फिलहाल बरगी के पास पर्यटन विभाग ने तकरीबन 500 एकड़ से अधिक जमीन तलाश ली है. अब इस जमीन पर अंतिम फैसला बाकी है. फैसला होते ही इस जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण चालू हो जाएगा.
इन इलाकों में पहले से ही हो रही है शूटिंग
गौरतलब है कि जबलपुर के बरगी से लेकर भेड़ाघाट, मदन महल, त्रिपुर सुंदरी, ग्वारीघाट जैसी जगहों पर पहले से शूटिंग हो रही है. अगर बरगी में फिल्म सिटी बन जाएगी तो कई बड़े बजट की फिल्में यहां पर शूट होने लगेंगी. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. वैसे भी आजकल मध्य प्रदेश फिल्म मेकर के लिए बहुत अनुकूल हो गया है. यहां की हर जगह पर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है. एक तरह से कहें तो पूरा मध्य प्रदेश ही फिल्म सिटी बन सकता है.
टूरिज्म एण्ड प्रमोशन विभाग, जबलपुर के सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक फिल्मों की शूटिंग के हिसाब से बरगी में जगह देखी जा रही है. भोपाल से पर्यटन विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के बाद जगह देखी जा रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द फिल्म सिटी बने.
राजकपूर जैसे कलाकर MP में कर चुके हैं शूटिंग
60-70 के दशक में राजकपूर, नरगिस जैसे महान कलाकारों ने जबलपुर में शूटिंग की थी. इसके बाद समय-समय पर बॉलीवुड के बड़े स्टार शहर आकर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर में सबसे जादा फिल्मों की शूटिंग होती है. इस बीच कई साल गुजर चुके हैं इस दौरान पीपीपी मोड के तहत फिल्मसिटी बनाने की बात भी खूब हुई. कागजों से लेकर जमीनी स्तर पर जगह भी चिन्हित और प्रस्तावित हुई लेकिन कुछ समय बाद सारी बातें ठंडे बस्ते में डाल दी गई.
लोगों का कहना है कि प्रशासन इस बार जमीन देखकर इस प्रोजेक्ट को फाइनल कर दें, ताकि शहर को एक नई सौगात मिल सके. इससे स्थानीय कलाकारों को भी बड़ मंच मिल जाएगा. जो कलाकार दूसरे शहर में जाकर काम कर रहे हैं, वे अपने घर में ही अपना हुनर दिखाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)