मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस में पथराव और आगजनी की घटना पर सरकार ने सख्त रूख अख्तियार किया है. घटना के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले में पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार किसी को भी राज्य की शांति भंग करने नहीं देगी.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ तौर पर  कहा, ‘‘जिन घरों से पथराव किया गया, उन्हें मलबे में बदल दिया जाएगा. राज्य सरकार का रुख स्पष्ट है और किसी को भी यहां शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’’ मंत्री ने दावा किया कि पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से आहत कुछ लोग अब हिंसा भड़का रहे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘वे राज्य और देश में शांति भंग करना चाहते हैं. इन (विधानसभा चुनाव) परिणामों से भी, ऐसे लोगों को समझ नहीं आया कि देश क्या चाहता है.’’


MP News: अगर आपका मोबाइल गायब हो जाए तो न हों परेशान, एमपी पुलिस करेगी आपकी मदद, ऐसे करें आवेदन


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खरगोन में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और राज्य सरकार किसी को भी राज्य में शांति भंग नहीं करने देगी.


नरोत्तम मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘खरगोन में शांति बहाल कर दी गई है. शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उनमें से 77 को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ मिश्रा ने पुष्टि की कि पैर में गोली लगने से खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी घायल हो गए हैं.


एसपी के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी भी घायल


गृह मंत्री ने बताया कि एसपी के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मिश्रा ने कहा कि शिवम शुक्ला नामक एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है जबकि अन्य सभी की हालत सामान्य है. मंत्री ने कहा कि बड़वानी के सेंधवा शहर में भी स्थिति नियंत्रण में है.


निमाड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तिलक सिंह ने सोमवार सुबह पत्रकारों से कहा कि हिंसा में छह पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 24 लोग घायल हुए हैं और उनकी उपचार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘देर रात दो बजे के बाद से स्थिति नियंत्रण में है और कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस की गश्त जारी है, अब तक 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.’


इसे भी पढ़ें:


MP News: जबलपुर में अमृत सरोवर अभियान शुरू, बनेंगे 51 नए तालाब