MP News: बुधनी विधानसभा में सड़क के बीचो-बीच लगे दो खंभों की हो रही चर्चा, वीडियो वायरल
MP PWD: मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग का अजीब कारनामा देखने को मिला है. बीच सड़क में लगे बिजली के खंभे की चर्चा हर जगह हो रही है.
MP Road: मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और इसकी देश भर में मध्य प्रदेश की चर्चा भी होती है. इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो पीडब्ल्यूडी विभाग की डामर सड़क की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के सड़क के बीचो बीच दो खंभे चर्चा में आ गए हैं. लोग इसे स्मार्ट इंजीनियरिंग की नमूना बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि डामरीकरण की सड़क के बीचो बीच में बिजली के दो खंभे है. इस वायरल वीडियो को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग और मुख्यमंत्री की विधानसभा की खूब किरकिरी हो रही है.
बता दें कि ग्राम राला से खतयाखेड़ी के लिए पीडब्ल्यूडी ने जून माह में सड़क निर्माण किया है. जो लोगों के लिए हादसे व परेशानी का सबब बना हुआ है. क्योंकि यहां जिम्मेदारों ने आंख मूदकर निर्माण कर दिया है. इससे यहां लगा बिजली का खंबा बीच सड़क में व दूसरा सड़क किनारे आ रहा है. इतना ही नहीं सड़क के दोनो तरफ जगह भी नहीं दी गई है. जिससे बड़े वाहन साइड से भी नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं सड़क का निर्माण भी घटिया किया गया है. अब जिम्मेदारों का कहना है कि किसान जगह नहीं दे रहे थे, जैसे-तैसे मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए बचे हुए 200 मीटर के टुकड़े को बनाया गया है.
सड़क निर्माण में नहीं दिया ध्यान
जानकारी के अनुसार 2021-22 में राला से खतयाखेड़ी सड़क निर्माण किया गया था. जिसका 200 मीटर का हिस्सा किसानों द्वारा जगह नहीं देने से अधूरा पड़ा हुआ था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों से बात कर जून 2022 में यह हिस्सा नेहरूगांव से सड़क निर्माण कर जोड़ दिया है. आनन-फानन में बनाई गई सड़क में न तो गुणवत्ता का ध्यान दिया गया और नहीं यह देखा गया कि बिजली के एक खंबा जहां बीच सड़क पर आ रहा है.
वहीं दूसरा खंभा सड़क के कुछ हिस्से में आ रहा है. जो यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है. यह हाल और कहीं नहीं मुख्यमंत्री की विधानसभा में है. इस मामले को लेकर चंदग्रहण के सरपंच आमिर उल्ला खान ने पीडब्ल्यूडी को शिकायत कर जहां आंख मूदकर व घटिया निर्माण के आरोप लगाए हैं. वहीं हादसे को निमंत्रण दे रहे 11 केवी लाइन के खंबो को तत्काल हटवाने की मांग की है.
Bhopal News: भोपाल के डीबी मॉल में नमाज पढ़ने पर विवाद, बजरंग दल ने कहा- करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
जल्द हटवाए जाएंगे खंभे
वहीं इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी भैरुंदा एसडीओ केके पाराशर ने कहा कि मेरे यहां आने से पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था. जिसका करीब 200 मीटर हिस्सा किसानों द्वारा जगह नहीं दिए जाने से अधूरा था. जिसे किसानों को समझाइश देकर मुख्यमार्ग को ग्राम राला से जोड़ने के लिए बनाया गया है. सड़क पर आ रहे खंबो को जल्द ही हटवाया जाएगा.