MP Government Recruitment: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने वाले हैं. इसे देखते हुए बीजेपी (BJP) की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Government) युवाओं को लुभाने का प्रयास करने जा रही है. बीते कुछ दिनों से बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने सरकार को घेरने का लगातार प्रयास किया है. इसमें सरकारी नौकरियां सबसे ज्यादा विवादों में रहीं. इन सबसे बाहर निकलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों में लगभग एक लाख भर्ती करने का मन बनाया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार के लगभग 55 विभागों में से 40 से अधिक ऐसे विभाग हैं, जिनमें 3 लाख से अधिक पद खाली हैं. इसके बावजूद भी अभी 1 लाख भर्ती कराने का सरकार का प्लान नजर आ रहा है. यह भर्ती अभी स्टेट कैडर पर आधारित होगी, जिनमें नियुक्तियां दी जानी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल जिला कलेक्टर, कमिश्नर और विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किया है, जिसमें रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस ने रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए प्रक्रिया की जानकारी मांगी हैं.
ये भी पढ़ें- MP NIA Raid: उज्जैन में एनआईए का छापा, टेरर फंडिंग के आरोप में PFI के एजेंट को किया गिरफ्तार
2022-23 में रिटायर होने वाले हैं कई पुराने कर्मचारी और अधिकारी
वहीं जानकारों का मानना है कि अगले महीने से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. यदि ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के अंदर युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का बड़ा रास्ता खुल जाएगा, लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश के अंदर जिला स्तर पर सैकड़ों की संख्या में पद खाली हैं. एक लाख पदों पर भर्ती करने के बावजूद भी मध्य प्रदेश के अंदर दो लाख से अधिक पद रिक्त होंगे. यदि उन सभी पदों पर शीघ्र भर्ती कराई जाए तो अधिकतम युवाओं को लाभ मिल सकता है, क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने कई कर्मचारियों-अधिकारियों के बैच साल 2022-23 में रिटायर होने वाले हैं. इसकी वजह से मध्य प्रदेश में रिक्त पदों की संख्या 3 लाख से से भी अधिक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Indore NIA Raid: इंदौर में भी एनआईए की टीम ने मारा PFI के ऑफिस पर छापा, हिरासत में लिए गए दो लोग