मध्य प्रदेश के IPS और IAS कितने अमीर? 31 जनवरी तक सरकार ने मांगा प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा
MP News: मध्य प्रदेश में कार्यरत आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को 31 जनवरी 2025 तक अपनी अचल संपत्ति का पूरा विवरण ऑनलाइन अपलोड करना होगा.
MP Latest News: भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को 31 जनवरी 2025 के पहले अपनी अचल संपत्ति का पूरा ब्यूरा देना होगा. इसके बाद पता चल जाएगा कि अधिकारी कितने अमीर हैं? दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के आईएएस, आईपीएस,आईएफएस को संपत्ति का ब्यौरा इस महीने के अंत तक देने को कहा गया है. इसमें उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति की जानकारी भी देनी होगी. साथ ही मौजूदा समय में उसकी मार्केट वैल्यू भी बतानी होगी.
मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले आदेश जारी किया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि मंत्रालय में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों को 31 जनवरी 2025 के पहले अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ऑनलाइन अपलोड करना होगा. अब आईएएस आईपीएस और आईएफएस के अधिकारी भी 31 जनवरी के पहले अपने और परिवार के नाम पर मौजूद संपत्ति का विवरण प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में केंद्रीय कर्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था.
ऑनलाइन जानकारी देंगे अधिकारी
राज्य के किसी भी कोने में अपनी संपत्ति का विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जाना है. इसके अलावा इसकी हार्ड कॉपी भी सरकार को देना पड़ेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात मध्य प्रदेश या प्रदेश के बाहर की जानकारी भी अपलोड करने के अलावा पैतृक संपत्ति के विवरण की जानकारी भी अधिकारियों को देना होगी. इसमें संपत्ति खरीदने से लेकर वर्तमान बाजार मूल्य भी दस्तावेजों में अंकित करना पड़ेगा.
600 से ज्यादा अफसर देंगे संपत्ति की जानकारी
मंत्रालय में काम करने वाले बाबू, टाइपिस्ट, स्टेनो को छोड़कर आईपीएस, आईएएस और आईएफएस रैंक के अधिकारी भी अपनी अचल संपत्ति की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराएंगे. मध्य प्रदेश में वर्तमान में 618 आईपीएस, आईएएस और आईएफएस रैंक के अधिकारी कार्यरत है. सभी को 31 जनवरी के पहले जानकारी अपलोड करना है.
इसे भी पढ़ें: 'पत्नी ने बर्बाद किया, सारी जमीन बिकवाई, फिर प्रेमी संग हो गई फरार', वीडियो बनाकर युवक ने दे दी जान