MP सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ
Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana: गरीब लोगों को सस्ते में पौष्टिक भोजन देने के लिए एमपी सरकारी ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू की है. इसमें जरूरतमंद लोग सिर्फ 10 रुपए में भरपेट खाना खा पाएंगे.
MP Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana: मध्य प्रदेश में सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते में भरपेट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana) की शुरुआत की है. दरअसल शहरी क्षेत्रों में रोजाना काम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से कई गरीब परिवार के श्रमिक आते है. जिन्हें अच्छे औऱ सस्ते खाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. इन लोगों को अच्छा भोजन देने के लिए ये योजना शुरु हुई है. इस योजना में प्रदेश के 52 ज़िला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरी- मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में 100 रसोई केंद्रों का संचालन आरंभ किया गया है. चलिए बताते हैं आपको योजना की पूरी डिटेल....
मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना योजना के लाभ
इस योजना के तहत श्रमिक और मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा.
बता दें कि इस 10 रुपए में लोगों को दाल,चावल,सब्जी, दो रोटी, आचार या चटनी जी जाएगी.
कब शुरू हुई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना?
इस योजना की शुरुआत सबसे पहले साल 2017 में की गई थी. लेकिन कब योजना को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. वहीं जह देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो इस योजना के साथ लोग ज्याजा से ज्यादा जुड़ने लगे.
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
बता दें कि राज्य में इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन फॉर्म को नहीं भरना पड़ेगा औऱ ना ही इसके लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरुरत है. इस योजना के तहत आपको सिर्फ जिस लोकेशन पर इस योजना का लाभ देने के लिए केंद्र बना हों, वहां पर आपना आधार कार्ड ले कर जाना होगा और काउंटर पर उसे दिखा आप भोजन कर सकते हैं.