Madhya Pradesh Free Laptop To Be Distributed Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (MP Government) द्वारा आज यानी 30 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटे जाएंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फ्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम (MP Free Laptop Scheme 2022) का आयोजन भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड में होगा. इस फ्री लैपटॉप स्कीम के तहत एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खाते में 25,000 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे.


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा –
बता दें कि पहले ये कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2022 के दिन आयोजित होना था लेकिन फिर इसकी तारीख बदल दी गई और अब इसका आयोजन पहले ही यानी आज ही किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस स्टेट लेवल प्रोग्राम को संबंधित करेंगे और इसका सीधा प्रसारण भी होगा ताकि लाखों लोग अपने-अपने घरों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें और तमाम छात्र प्रेरित हो सकें.


किन्हें मिलेगा लैपटॉप –
क्लास 12वीं में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत या इससे अंधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप बांटे जाएंगे. इन स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि उनके खाते में दी जाएगी. इस योजना से प्रदेश के करीब 95 हजार स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा. सीएम एक सिंग्ल क्लिक से स्टूडेंट्स के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं.


सभी जिलों से आएंगे स्टूडेंट्स –
इस स्कीम का फायदा उठाने और कार्यक्रम का हिस्सा बनने भोपाल के साथ ही आसपास के जिलों से भी छात्र लाल परेड ग्राउंड जहां कार्यक्रम संपन्न होगा, में हिस्सा लेने आएंगे. उनके बैठने से लेकर पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है. बाकी स्टूडेंट्स वेबकास्ट के माध्यम से इस योजना से जुड़ सकेंगे. इस योजना के द्वारा अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती


Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI