एमपी के दो सीएम राइस स्कूल दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में शामिल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी है लागू
MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक एमपी में दो सीएम राइस स्कूल को विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूल में शामिल किया गया है.180 दिनों में बीजेपी सरकार ने यहां कई उपलब्धियां हासिल की है.
National Education Policy: मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने पिछले 6 महीने में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है. स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक अलग-अलग उपलब्धियां को उनके खाते में है. इसमें नवीन विश्वविद्यालय भी शामिल है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक एमपी के दो सीएम राइस स्कूल को विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूल में शामिल किया गया है. इसके अलावा पिछले 180 दिनों में बीजेपी सरकार ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई सौगातें विद्यार्थियों को दी है, जिसका लाभ लंबे समय तक विद्यार्थी उठाते रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक सागर में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का आरंभ पिछले 180 दिनों के भीतर ही हुआ है.
मांग को कर दिया है मंजूर
इसके अलावा गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय की शुरुआत हो गई है. इसी तरह 70 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए खरगोन में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का उद्घाटन हो चुका है. सरकार की ओर से लंबे समय से आगर मालवा में नया विधि महाविद्यालय खोलने की उठाई जा रही मांग को मंजूर कर दिया है. आगर मालवा में नया विधि महाविद्यालय शुरू होगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एमपी में लागू
मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया है. यह डॉ मोहन यादव सरकार की बड़ी उपलब्धि है. शिक्षा के क्षेत्र में आगे और भी सरकार कई सौगात दे रही है.
53 पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस होंगे शुरू
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 53 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस 1 जुलाई से शुरू हो रहे है. इन कॉलेज में सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जा रही है. विद्यार्थियों को रोजगार से जुड़े कोर्स पढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा निशुल्क बस सहित कई और सुविधा विद्यार्थियों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन, जुर्माना नहीं देने पर 15 कंप्यूटर जब्त