MP News Today: मध्य प्रदेश सरकार की "प्रशिक्षण पाए और रोजगार से जुड़े" योजना के तहत 23 प्रमुख प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गई है. मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जरिये कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे. 


इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण को लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के जरिये युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.  


प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन
फिलहाल प्रदेश सरकार का फोकस रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर है. इसके लिए एक तरफ सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग- अलग प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. 


मध्य प्रदेश सरकार की ओर से रोजगारपरक प्रशिक्षण से जुड़ी योजना के तहत 23 कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए लिंक भी जारी किया गया है.


प्रशिक्षण के लिए आवश्यक पात्रता 
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो. इसके अलावा उसने कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पूर्व में किसी भी शासकीय विभाग से निशुल्क प्राप्त न किया हो. 


इसके अलावा आवेदक को ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए 31 रुपये और जीएसटी फीस भरनी होगी. 


प्रशिक्षण के दौरान भोजन और आवास की व्यवस्था निशुल्क रहेगी, इतना ही नहीं प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. 


आवेदक को परीक्षा देना अनिवार्य होगा. अगर बीच में प्रशिक्षण छोड़ा जाता है तो उसका व्यय आवेदन को उसके परिवार से वसूला जाएगा. आवेदक केवल एक ट्रेड में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है. 


इन कोर्स में ले सकते हैं प्रशिक्षण
सरकार की ओर से अगरबत्ती निर्माण, मधुमक्खी पालन, कंप्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर, फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग, प्लंबर, मिस्त्री, कारपेंटर, दोना पत्तल और इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण दिया जाता है.


प्रदेश सरकार के इस योजना की कड़ी में घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाइंडिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फैशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, मोबाइल रिपेयरिंग, बुनकर, आभूषण निर्माण जैसे कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पसंद बुलडोजर संस्कृति, हमेशा मना किया', CM मोहन यादव का बड़ा बयान