CM Mohan Yadav Announcement: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में श्री रामलला विराजमान की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन एमपी के सभी मंदिरों में दिवाली जैसी सजावट की जाएगी. इसके साथ ही अयोध्या जाने वाले राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. उन्होंने जबलपुर में एक पब्लिक मीटिंग में कहा कि भगवान श्रीराम के चरण मध्यप्रदेश में जहां-जहां पड़े है, उन स्थानों को सरकार तीर्थस्थल बनाएगी.


जबलपुर में अपनी सरकार की पहली केबिनेट बैठक लेने आये सीएम यादव में 400 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. गैरिसन मैदान में आभार रैली को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का अद्भुत क्षण होगा. इस दिन लोग दिवाली मनाएंगे. हर कोई उस समय भगवान राम का स्मरण करेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भगवान राम के चरण पड़ने वाली हर जगह को तीर्थ स्थल बनायेगें. अयोध्या जाने वाले राम भक्तों पर पुष्प वर्षा का काम सरकार करेगी.


'पीएम मोदी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हैं'
इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हैं. वह ऐसे नेता हैं, जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते ही अलग रोमांच आता है. वे खुद को जनता का प्रथम सेवक कहते है. दुनिया के 200 से ज्यादा देश उन्हें सम्मान देते है.


'शहीद नारियों को  पाठ्य पुस्तकों में दी जाएगी जगह'
कैबिनेट बैठक से पहले सीएम यादव ने कहा कि नमामि नर्मदे परियोजना के अंतर्गत जबलपुर के ग्वारीघाट व तिलवाराघाट सहित 17 घाटों को अयोध्या और हरिद्वार की तर्ज पर बनाया जाएगा. शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दीनदयाल चौक से आईटीआई तक नए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि शहीद नारियों को मध्य प्रदेश की नई शिक्षा नीति में पाठ्य पुस्तकों में जगह दी जाएगी.


खुले में मांस बिक्री पर सीएम ने लगाया सख्ती से प्रतिबंध 
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस थानों की सीमाओं का निर्धारण 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए. आदतन गुंडे और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाए. आपराधिक कृत्यों में लिप्त किसी को भी बख्शा न जाए. डॉ यादव ने निर्देश दिए कि खुले में मांस और मछली के विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध लगाएं. विक्रेताओं को जब तक पक्का निर्माण नहीं हो जाता तब तक शेड युक्त मार्केट बना कर दिया जाए.


ये भी पढ़ें: MP: पुराने भोपाल शहर में रात 11 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, अस्पताल और मेडिकल शॉप को छूट