Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में सोमवार सुबह एक भीषण बस हादसा हुआ. इस हदसे में ड्राइवर समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई. दरअसल, आज खलघाट में महाराष्ट्र से आ रही एक यात्री बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी. यह हादसा इतना भयंकर था की ड्राइवर समेत 13 लोगों की जान चली गई है. वहीं हादसे के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर इस दुर्घटना की पूरी जानकारी दी. मध्य प्रदेश शासन ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
महाराष्ट्र सरकार देगी 10 लाख रुपये सहायता राशि
एमपी के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी इस भीषण बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता राशि देने का एलान किया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देगी. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है. यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी.
13 लोगों की गई जान
एमपी के खरगोन जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है. हादसा इतना भयंकर था कि बस में सवार एक भी लोग को बचाया नहीं जा सका और बस में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई. खरगोन में हुए इस हादसे में मृत लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इस हादसे में पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया और सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:
Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार को ऐसे हुई भगवान महाकाल की भस्म आरती, जानिए आरती के दर्शन से क्या मिलता है लाभ