MP News: आईएएस अधिकारी नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, जानिए क्यों आई है यह नौबत
MP News: नरोत्तम मिश्र ने लिखा है, "IAS अधिकारी नियाज खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं.राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा."
मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 'दी कश्मीर फाइल्स'फिल्म को लेकर उनके लगातार आ रहे ट्वीट ने सरकार को नाराज कर दिया है.अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने साफ कर दिया है कि नियाज खान का बयान किसी सिविल सर्वेंट की मर्यादा के खिलाफ है. उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने ट्विटर पर लिखा है, "IAS अधिकारी नियाज खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं.राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा."
IAS अधिकारी नियाज़ खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मणरेखा को लांघ रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 23, 2022
राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जायेगा। pic.twitter.com/1g3jvIz5dT
इस बीच नियाज खान ने ट्वीट कर बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स (आमिर खान,शाहरुख खान और सलमान खान) पर निशाना साधा है.नियाज खान ने एक ट्वीट में लिखा है,''मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं.पैसा ही उनकी प्रेरणा है.मेरे हीरो सोनू सूद,नाना पाटेकर हैं.मुझे फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं असली पठान हीरो पसंद हैं. बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह लोक कल्याण के काम करो. ''
Bollywood superstars of my Pathan community are heroes only on screen, not in personal https://t.co/e9OPGELXE5 is their main motivation. My heroes are Sonu Sood, Nana Patekar. I like real Pathan heroes not fake heroes on film screen. Be brave and do charity work like Sonu Sood
— Niyaz Khan (@saifasa) March 23, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है,''आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने विवेक अग्नहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया. शायद वह अपने ही करियर से डरते हैं. पठाने होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा भय देख सकते हैं. फिल्म 'दंगल'से कमाए हुए पैसों को कृपया ब्राह्मणों पर खर्च करें. बहादुर बनिए.''
Amir advised all to see movie but he didn't request Vivek Agnihotri to spend money on Brahmins. Maybe he is fearful of his own career. Despite being a Pathan, we can see deep fear in his eyes.Please spend money on Brahmins you earned from Dangal. Be bravehttps://t.co/lgqm1fBLUz
— Niyaz Khan (@saifasa) March 22, 2022
आपको बता दें कि नियाज खान 'दी कश्मीर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री से भी ट्विटर पर भिड़ चुके हैं. दोनों की 25 मार्च को भोपाल में मुलाकात हो सकती है. अग्निहोत्री अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचने वाले हैं.
यह भी पढ़ें