मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 'दी कश्मीर फाइल्स'फिल्म को लेकर उनके लगातार आ रहे ट्वीट ने सरकार को नाराज कर दिया है.अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने साफ कर दिया है कि नियाज खान का बयान किसी सिविल सर्वेंट की मर्यादा के खिलाफ है. उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है.


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने ट्विटर पर लिखा है, "IAS अधिकारी नियाज खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं.राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा."






इस बीच नियाज खान ने ट्वीट कर बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स (आमिर खान,शाहरुख खान और सलमान खान) पर निशाना साधा है.नियाज खान ने एक ट्वीट में लिखा है,''मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं.पैसा ही उनकी प्रेरणा है.मेरे हीरो सोनू सूद,नाना पाटेकर हैं.मुझे फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं असली पठान हीरो पसंद हैं. बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह लोक कल्याण के काम करो. ''







एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है,''आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने विवेक अग्नहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया. शायद वह अपने ही करियर से डरते हैं. पठाने होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा भय देख सकते हैं. फिल्म 'दंगल'से कमाए हुए पैसों को कृपया ब्राह्मणों पर खर्च करें. बहादुर बनिए.''






आपको बता दें कि नियाज खान 'दी कश्मीर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री से भी ट्विटर पर भिड़ चुके हैं. दोनों की 25 मार्च को भोपाल में मुलाकात हो सकती है. अग्निहोत्री अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचने वाले हैं.


यह भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश के आईएएस नियाख खान ने बॉलिबुड के खानों को बताया पर्दे का हीरो, सोनू सूद और नाना पाटेकर पर कही यह बात


सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर कई योजनाओं की घोषणा करेंगे शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी ने की है यह तैयारी