MP: एमपी में आदिवासियों को PESA Act के बारे में बताएगी सरकार, CM शिवराज की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक आज
PESA Act: प्रदेश में आदिवासियों के हित में पेसा एक्ट लागू किया गया है. लेकिन आदिवासियों को जानकारी के अभाव में इस एक्ट का फिलहाल भाजपा को विशेष फायदा होता नहीं दिख रहा है.
![MP: एमपी में आदिवासियों को PESA Act के बारे में बताएगी सरकार, CM शिवराज की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक आज MP Government will tell tribals in MP about PESA Act meeting of MLAs chaired by CM Shivraj today ANN MP: एमपी में आदिवासियों को PESA Act के बारे में बताएगी सरकार, CM शिवराज की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/48a85c0b61d811600f97b0362c9f828b1668835014365208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आज विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक सुबह 11 बजे से आयोजत होगी. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों को विशेष तौर निर्देशित किया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों प्रदेश में आदिवासियों के हित में पेसा एक्ट लागू किया गया है. लेकिन आदिवासियों को जानकारी के अभाव में इस एक्ट का फिलहाल भाजपा को विशेष फायदा होता नहीं दिख रहा है. इस एक्ट को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक सुबह 11 बजे सीएम निवास पर ही आयोजित होगी. इस बैठक में एमपी के सभी विधायकों को शामिल होने के लिए विशेष तौर से निर्देशित किया गया है. बताया जा रहा है इस बैठक में विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वे आदिवासियों के बीच पहुंचकर इस एक्ट के बारे में जागरुक करें.
मिशन 2023 में विशेष चर्चा
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक विधायक दल की बैठक के दौरान मिशन 2023 को लेकर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा. विधायकों को बताया कि जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए किस तरह से कमर कसनी है. इसमें यह भी बताया जाएगा कि विधानसभा चुनाव में महज 11 महीने का समय शेष रह गया है. अब किसी भी तरह की गलती भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इस तरह के कई सुझाव विधायकों को बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)