Kisan Fasal Bima Yojana in MP: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई है. फसल बीमा की मुआवजा राशि एक हजार से कम पानेवाले किसानों के खाते में सरकार खुद पैसे डालेगी. हालांकि उन्होंने दावा किया कि ऐसे किसानों की संख्या बहुत कम है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 7600 करोड़ रुपए 49 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है. इस दौरान देखने में आया कि कुछ किसानों को एक हजार रुपए से भी कम मुआवजा मिला है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आश्वासन दिया कि 1000 से कम मुआवजा राशि पानेवाले किसानों को सरकार रकम मिलाकर कम से कम 1000 रुपए का मुआवज देगी.


कमलनाथ सरकार पर कृषि मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप


कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने बीमा का पूरा प्रीमियम तक नहीं भरा था. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसान हित में निर्णय लेते हुए सबसे पहले बीमा का प्रीमियम जमा करवाया. प्रीमियम की बदौलत रबी और खरीफ की फसलों का बीमा किसानों को मिल पाया है. साल 2020 और 2021 में क्षतिग्रस्त फसलों की बीमा राशि किसानों को दे दी गई है. इसका लाभ मध्य प्रदेश के 49 लाख किसानों को मिला है. उन्होंने वादा किया कि आगे भी शिवराज सरकार किसानों के हित में बड़े निर्णय लेने वाली है. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.


किसानों की ओर से दर्ज करवाई जा रही थी शिकायत


कई जिलों के किसानों की ओर से शिकायत सामने आ रही थी कि सरकार की ओर से दी गई मुआवजा राशि में 50 और 500 तक का भी मुआवजा दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर किसानों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने लगी. मामला मुख्यमंत्री शिवराज के संज्ञान में आने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कम से कम 1000 की मुआवजा राशि का ऐलान कर दिया.


Lakhimpur Kheri Incident: क्या फिर जेल में जाएंगे Ashish Mishra? सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द करने की मांग


Punjab Election 2022: अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए प्रचार करने उतरे सीएम चन्नी, दोनों ने मिलकर किया रोड शो