मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai Patel) का एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. एक कार्यक्रम में गए एमपी के गर्वनर मंगू भाई पटेल ने मंच से श्रीराम के नारे लगवाए. दरअसल मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल आगर मालवा के ग्राम लसूडिया गोपाल में शासकीय स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी केंद्र और हेल्थ कैंप से जुड़ी हुई योजनाओं का अवलोकन करना था.


इस दौरान उन्होंने जनता को विभिन्न विषयों पर संबोधित किया तथा अपने संबोधन के दौरान दो बार जय श्रीराम के नारे लगाए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आवाज कम आने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कौन नहीं बोला मुझे सब दिख रहा है. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस संबंध में मध्य प्रदेश के अंदर से अलग-अलग प्रकार की राय निकल कर सामने आ रही है. 



Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर उमा भारती बोलीं- 'दूध दही खाओ...नशा-मदिरा भगाओ', MP की शराब नीति पर क्या कहा?


राजभवन से नहीं मिला कोई जवाब


क्योंकि प्रशासनिक पद पर रहते हुए राज्यपाल का इस तरह से किसी मंच से नारा लगाना अभी तक सामान्य तौर पर नहीं देखा गया है. इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि राज्यपाल का इस तरह से धार्मिक नारे लगाना गलत है.  इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने राजभवन से संपर्क साधने का प्रयास किया तो अभी कोई स्पष्ट जवाब प्राप्त नहीं हो सका है. हालांकि जब से राज्यपाल ने नारे लगाए हैं तब से अब तक उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लगातार वायरल हो रहा है.


Jabalpur News: स्पेशल कोर्ट के आदेश पर शिकंजे में फंसे जबलपुर के आरटीओ, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा