शराब के लिए लड़की वालों को कुचलने के लिए बारातियों ने दौड़ाई कार, Video वायरल होने पर FIR दर्ज
MP News: बारात लेकर आए वर पक्ष के लोग खुलेआम शराब पी रहे थे, जिस पर वधु पक्ष के लोगों ने रोक लगाई. इसी बात को लेकर वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों में विवाद शुरू हो गया था. इसमें आठ लोग घायल हो गए.
![शराब के लिए लड़की वालों को कुचलने के लिए बारातियों ने दौड़ाई कार, Video वायरल होने पर FIR दर्ज MP groom and bride party Ruckus for alcohol in Bhopal video viral now Police Registered FIR ANN शराब के लिए लड़की वालों को कुचलने के लिए बारातियों ने दौड़ाई कार, Video वायरल होने पर FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/89f9e6e49671476968b188d3e4a5b6891719562070402489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 25 किलोमीटर दूर स्थित दोराहा के बुगली गांव में 25 जून को बारात आई थी. यहां शराब पीने को लेकर बाराती और वधु पक्ष के लोगों में विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद बारातियों ने कार से वधु पक्ष के लोगों को कुचलने का प्रयास किया था, जबकि मारपीट में आठ लोग घायल हो गए थे. फिलहाल आपसी समझौते के बाद यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा था, लेकिन वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने अब ममाला दर्ज किया है.
दौलतपुरा ग्राम पंचायत के मन्यासा गांव में शब्बीर बेलदार के बेटे की शादी थी. शब्बीर के बेटे का विवाह बुगली निवासी इसराइल बेलदार की बेटी से होना थी. मंगलवार (25 जून) को बारात बुगली गांव पहुंची. यहां वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों में कहासुनी होने लगी. यह कहासुनी थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों में आपस में पथराव शुरू हो गया, तभी बारात में आए दो युवकों ने खुले मैदान में कार से मौके पर वधु पक्ष के लोगों को कुचलने का प्रयास किया.
बारातियों ने वधु पक्ष के लोगों को कार से कुचलने किया था प्रयास, दो दिन बाद एफआईआर दर्ज
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) June 28, 2024
- वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला @ABPNews @abplive pic.twitter.com/5xPsRFXUWU
इस हादसे से बचने के लिए वधु पक्ष के लोगों ने भी कार पर पथराव किया. दरअसल शराब को लेकर बाराती और वधु पक्ष के लोगों में शुरू हुए विवाद के बाद जिस तरह बाराती कार से लोगों को कुचलने का प्रयास कर रहे थे, यह किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लग रही थी. गाड़ी से कुचलने के इस प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शराब को लेकर हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है बारात लेकर आए वर पक्ष के लोग खुलेआम शराब पी रहे थे, जिस पर वधु पक्ष के लोगों ने रोक लगाई और नाराज हो गए. इसी बात को लेकर वर पक्ष और वधु पक्ष के लोगों में विवाद शुरू हो गया था. यह विवाद बाद में मारपीट में बदल गया और आठ लोगों को चोट आई. हालांकि, आपसी समझौते के बाद यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा.
इधर वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी राजेश सिन्हा के अनुसार कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार के नंबर के आधार पर चालकों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद नामजद मामला दर्ज किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)