Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) विधायक प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) ने आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मिसाल पेश की है. विधायक ने अपने ही बिगड़ैल बेटे के कारनामों से परेशान होकर उसे हवालात में भेज दिया है. विधायक खुद अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे. अब विधायक के इस काम की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
बता दें पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का बेटा दिनेश लोधी आए दिन नशा करके हंगामा करता है. इतना ही नहीं दिनेश पर लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगता रहता है. अपने ही बेटे की इन हरकतों से विधायक परेशान हो गए. इसके बाद विधायक प्रीतम लोधी खुद अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने थाने के टीआई और खुद एसपी से भी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
'अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता'
जानकारी के अनुसार थाना पुरानी छावनी सहित कई अन्य थानों में दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल दिनेश को थाना पुरानी छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बेटे को हवालात भिजवाने के बाद बीजेपी विधायक ने मीडिया से कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता, अपराधी अपराधी होता है. उन्होंने कहा कि मेरे लड़के ने अपराध किया है, तो मैंने खुद उसे पुलिस के हवाले किया है.
पहले भी कर चुके हैं विरोध
एसपी साहब से मैंने खुद बात की और कहा कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएं और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. थाने में मैंने भी पुलिस के साथ अपने बेटे दिनेश को थर्ड डिग्री दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपराध के विरोध में हूं और हमेशा रहूंगा. पुलिस को पता है मैंने अपराधी का साथ दिया या फरियादी का दिया है. बेटे दिनेश लोधी का विरोध उसके पिता विधायक प्रीतम लोधी कई बार कर चुके हैं.