Hajj 2024 in MP: मध्य प्रदेश में 5 जून से हज यात्रा शुरू होनी है. इंदौर से सहित पूरे प्रदेश से हज पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह ये है कि गर्मियों की छुट्टी की वजह से सफर के दौरान काफी भीड़ होती है. यहां के लोगों को हज यात्रा पर जाने के लिए इंदौर से मुंबई जाना पड़ता है.
जिससे मुंबई से पवित्र यात्रा के लिए फ्लाइट पकड़ी जा सके, लेकिन भीड़-भाड़ की वजह से बसों और ट्रेनों में हालात बहुत खराब है. लोगों को सफर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे है. तब जाकर कहीं उन्हें सीट मिल पाती है.
बस और फ्लाइट में नहीं मिल रही है जगह
दरअसल, इस बार आजमीन हज के लिए 5 जून से रवाना हो रहे हैं. हज पर जाने के लिए मध्य प्रदेश के यात्रियों को मुंबई से फ्लाइट मिलती है. समर वेकेशन की वजह से इंदौर से मुंबई तक जाने में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हज के लिए जाने वाले यात्रियों को इंदौर से मुंबई जाने वाली बस और ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है.
हालत यह है कि ट्रेन में जगह नहीं मिलने से 15 दिन पहले ही प्राइवेट बसों में बुकिंग करानी पड़ती है. इस स्थिति को देखते हुए मुस्लिम समाज और आजमीन ने रेलवे विभाग से ट्रेनों के विकल्प बढ़ाने की मांग की है. इंदौर से मुंबई के लिए अवंतिका और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चलती हैं. इंदौर पुणे ट्रेन का विकल्प भी लोगों के पास है, लेकिन यह सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं.
आजमीन को बल्क में करनी पड़ती है बुकिंग
अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, ऐसे में ट्रेवल्स की बसों में भी खूब भीड़ हो रही है. ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. ट्रैवल संचालकों ने कहा है कि 16 मई से ही मुंबई की बसें फुल होनी शुरू हो गई थीं. इन बसों में बुकिंग की स्थिति कुछ ऐसी है कि पूरी की पूरी बस एक ही बार में बुक हो रही है.
हज करने वाले यात्री इन बसों को बल्क में बुक कर रहे हैं, यानी पूरी बस एक बार में बुक हो रही है.इस समय इंदौर से मुंबई के बीच में 50 से ज्यादा बसें चलती हैं. हालांकि अब हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि इन बसों की संख्या बढ़ाने की नौबत आ गई है. हज पर जाने वाले लोगों का कहना है कि इंदौर के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग मुंबई जा रहे हैं.
इसलिए बसों में जगह नहीं मिल रही है. हज यात्रियों की 5 जून को मुंबई से उड़ान है. हज पर जाने वाले जायरीन को 3 जून से पहले मुंबई पहुंचना होगा. इसकी वजह ये है कि जायरीन को हज हाउस में दो दिन पहले रिपोर्टिंग करना जरूरी होता है.
इंदौर से मुंबई तक देना होगा इतना किराया
इंदौर से मुंबई जाने वाली बसों में 2 जून को अगर कोई सीट बुक करना चाहे तो उसके लिए यात्री को मोटी रकम अदा करनी होगी. ऑनलाइन प्लेटफार्म से इंदौर से मुंबई तक सफर करने के लिए 4 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है.
भारी भीड़ को देखते हुए सीट बुकिंग की स्थित काफी खराब है. इससे आजमीने के साथ अन्य लोगों को मुंबई तक सफर के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: क्या बुरहानपुर में आंधी तूफान से बर्बाद हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा? CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश