(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Year 2024: मध्य प्रदेश में नए साल जश्न मनाना है तो जाएं हनुमंतिया टापू, पानी की लहरों के बीच इन एक्टिविटी का उठाएं मजा
MP News: हनुवंतिया टापू को भारत में सबसे बड़े जल और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक इस विशाल आयोजन में कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए आते हैं.
Madhya Pardesh News: हनुमंतिया द्वीप मध्य प्रदेश के खुशहाल टापू में से एक है. यहां अगर आप छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां रोमांच पैदा करने वाली एक्टिविटी कर सकते हैं. एडवेंचर थ्रिल के लिए फेमस यह जगह खंडवा जिले में स्थित है, जहां क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है और आने वाले साल का बेहतरीन तरीके से स्वागत किया जा सकता है. इंदिरा सागर डेम के पास बना ये टापू लग्जरी अकोमोडेशन और अपने स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए पहचाना जाता है.
इसके अलावा इस आयलैंड के नजारे और एडवेंचर इस जगह को और भी खूबसूरत बना देते हैं. आपको बता दें 20 दिसंबर से यहां पर जल महोत्सव का शुभारंभ भी हुआ है, जो पूरे एक महीने यानी 20 जनवरी तक चलेगा. हनुमंतिया टापू को भारत में सबसे बड़े जल और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग इलाकों से पर्यटक इस विशाल आयोजन में कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए आते हैं, जिनमें जेट स्कीइंग, मोटरबोटिंग, जोरबिंग, बनाना राइड शामिल है. स्थानीय लोग अक्सर हनुवंतिया द्वीप पर दो दिन का समय बिताते हैं और मध्य प्रदेश के पर्यटक एक स्फूर्तिदायक अनुभव के लिए इस स्थान पर आते हैं.
जल महोत्सव की एक्टिविटी के लिए यहां से करें बुकिंग
जल रोमांच के अलावा हनुमंतिया को पैरा गतिविधियों, हॉट एयर बैलूनिंग, रस्सी झूले और जिप लाइनिंग के लिए भी पहचाना जाता है. यह एड्रेनालाइन-चार्ज को बढ़ाने का जरिया भी है. इसके अलावा यहां मोटर पावर के शौकीनों के लिए एटीवी सवारी और जीप सफारी की सेवाएं भी मौजूद हैं.
वहीं छोटे बच्चे ट्रैम्पोलिन पर मस्ती कर सकते हैं. बच्चों के लिए हनुमंतिया द्वीप बहुत मनोरंजक है, जिसमें चाइल्ड हैलीकॉप्टर की सवारी, बैल की सवारी, जंगल सफारी और कई इनडोर गेम शामिल हैं. हनुमंतिया में जल महोत्सव की अधिक गतिविधियों के बारे में जानने के लिए https://www.mptourism.com/Jal-mahtvs-hanuwantia.htm पर बुकिंग की जा सकती है.
हनुमंतिया तक कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग: हनुमंतिया द्वीप तक पहुंचने के लिए इंदौर हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है. भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा होने के कारण, इंदौर एडवेंचर आइलैंड तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका है. हवाई अड्डा हनुवंतिया से लगभग 150 किमी दूर स्थित है.
रेलवे: निकटतम रेलवे स्टेशन खंडवा रेलवे स्टेशन है और आपको इस स्टेशन से केवल 50 किमी की दूरी तय करनी होगी.
सड़क मार्ग: इंदौर से यह लगभग 150 किमी है और ओंकारेश्वर से 170 किमी दूर स्थित है.
हनुमंतिया यात्रा का सबसे अच्छा समय
मौज-मस्ती के लिए इस जगह पर साल भर जाया जा सकता है, लेकिन सबसे अच्छा समय जल महोत्सव के दौरान आता है. जल महोत्सव हर साल नवंबर-जनवरी तक आयोजित किया जाता है. इंदौर जिले के पर्यटन स्थल हनुमंतिया में आठवें जल महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को खंडवा कलेक्टर और पर्यटन निगम के अधिकारियों सहित तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ. यहां मां नर्मदा का पूजन किया गया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया. आपको बता दें यह महोत्सव 20 दिसंबर से शुरू हुआ है जो पूरे एक महीने यानी 20 जनवरी तक चलेगा. जल महोत्सव के शुरू होने के पहले ही क्रिसमस के लिए तकरीबन 50 प्रतिशत और नए साल का जश्न का मनाने के लिए 80% से ज्यादा कॉटेज की बुकिंग यहां हो चुकी है.