Har Ghar Tiranga Campaign: 'हर घर तिरंगा' में भिंड में साढ़े तीन लाख घरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, झंडा बनाने का काम कर रही हैं महिलाएं
MP News: भिंड में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़े पैमाने पर तिरंगा तैयार कर रही है. समूह के द्वारा प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा तिरंगा तैयार किया जा रहा है.
![Har Ghar Tiranga Campaign: 'हर घर तिरंगा' में भिंड में साढ़े तीन लाख घरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, झंडा बनाने का काम कर रही हैं महिलाएं MP Har Ghar Tiranga Abhiyan Flag will be hoisted in 3.50 lakh houses in Bhind ANN Har Ghar Tiranga Campaign: 'हर घर तिरंगा' में भिंड में साढ़े तीन लाख घरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, झंडा बनाने का काम कर रही हैं महिलाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/22fd4c076352775e0463a778389eb6671659519317_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azadi ka Amrit Mahotsav: देश इस 15 अगस्त को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस खास अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.ऐसे में भिंड (Bhind) जिले में 13 से 15 अगस्त (Independence Day) तक जिला प्रशासन ने तिरंगा फहराने की योजना बनाई है. भिंड जिला प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़े पैमाने पर तिरंगा (Flag) तैयार कर रही है. जिले भर के सभी समूह द्वारा प्रतिदिन हजार से अधिक झंडे तैयार किए जा रहे हैं.
तीन लाख से ज्यादा घरों में फहरायेगा तिरंगा
आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए सरकार द्वारा हर घर में तिरंगा फहराने की तैयारी की गई है. हालांकि, कई माध्यमों से लोग देश सेवा और देश भक्ति में लगे हुए हैं. कोई सीमा पर पहरेदारी करके तो कोई उद्योग धंधों के माध्यम से देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाकर देश सेवा कर रहा है. जिले भर में तीन लाख से ज्यादा घरों में तिरंगा फहराने का जिला प्रशासन ने लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहली बार भिंड में इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा बनाया जा रहा है. भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस का कहना है कि स्व सहायता समूह अकेले तिरंगों की पूर्ति नहीं कर पाएगा. इसलिए जिले के बाहर से भी तिरंगा मंगवाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कई कंपनियां और समाजसेवी संस्थाओं ने भी जिले के लिए तिरंगा मुहैया कराने की जिम्मेदारी ली है.
कई तरह के जागरूकता अभियान कार्यक्रम किए जाएंगे
तिरंगा बनाने वाली अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह की संचालिका अंकिता परमार ने बताया की मिलने वाले ऑर्डर के अनुसार ही तिरंगा तैयार किया जा रहा है. समूह ने तिरंगें की कीमत कम से कम रखी है. साथ ही उनकी संस्था की कमाई भी हो रही है जिससे यहां पर काम करने वाली दीदियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. तिरंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों, कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, बाइक रैली के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के जागरूकता अभियान कार्यक्रम जिला प्रशासन आयोजित करेगा. भारत सरकार ने फ्लैग कोल्ड में इस बार दो नए बदलाव किए हैं. जिनमें पॉलिएस्टर का भी तिरंगा घर पर लगाया जा सकता है. साथ ही तिरंगे को घर अथवा प्रतिष्ठान पर रात में भी गरिमा के अनुरूप लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)