MP News: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बेहोश होकर गिरे स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों में हड़कंप, जानें डॉक्टरों ने क्या कहा
Independence Day in Raisen: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी स्वतंत्रता दिवसे के मुख्य समारोहा में शामिल होने रायसेन पहुंचे थे. जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, ये देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
MP Health Minister Fainted in Raisen: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी अपने गृह जिले रायसेन में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान प्रभूराम चौधरी ने मुख्यमंत्री के संदेश का बयान करते हुए अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, वह होकर गिर पड़े. ये देख अधिकारियों ने हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने गृह जिले रायसेन के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रायसेन के होमगार्ड परेड ग्राउंड में चल रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी परेड की सलामी ली, इसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया कि तभी उन्हें चक्कर आ गया और वे अचेत होकर मंच पर ही गिर पड़े.
अचानक तबियत बिगड़ने अधिकारियों में हड़कंप
मौके पर मौजूद कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहभाल आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए. सीएमएचओ दिनेश खत्री ने बताया था कि डॉ. प्रभुराम चौधरी का शुगर लेवल हाई हो गया था. इसलिए उन्हें चक्कर आ गया था. इलाज के बाद वे खुद चलकर अस्पताल से बाहर आए और बोले मैं एकदम स्वस्थ हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
डॉक्टरों ने तबियत खराब होने की बताई ये वजह
सीएमएचओ खत्री ने बताया कि शुगर लेवल 161 पर पहुंच गया था, जबकि 120 होना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ के अनुसार मंत्रीजी लंबे समय तक खड़े रहे, जिससे उनका सिंकोप ब्लड सर्कुलेशन रुक जाने और हार्ट तक ब्लड कम पहुंचने से यह स्थिति बनी थी व चक्कर आ गए. उनका बीपी और शुगर किया गया, जो नार्मल था, अब वे स्वस्थ हैं.