Madhya Pradesh Heatwave Alert: मध्य प्रदेश के पांच जिलों को छोड़ दें तो बाकी सभी जिले गुरुवार (23 मई) को भट्टी की तरह तपे. सभी जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि एमपी के पांच बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी पारा 41 से 46 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.
 
मध्य प्रदेश का गुना शहर गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां पारा 46.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. भोपाल, इंदौर और उज्जैन भी सीजन के सबसे गर्म रहे. मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ लाइन तेलंगाना से पूर्वी मध्य प्रदेश तक बनी थी, जो गुजर गई है. इस वजह से उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी गर्म हवाएं प्रदेश के उत्तर हिस्से को ज्यादा प्रभावित कर रही हैं.
 
इन जिलों में 40 के पार तापमान
प्रदेश के पांच जिलों को छोड़कर शेष में पारा 40 डिग्री के पार ही रहा. गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान गुना में रिकार्ड किया गया, यहां पारा 46.6 डिग्री रहा. भोपाल में 44.4, इंदौर में 44.5, खंडवा में 45.1, शाजापुर में 45.3, रतलाम में 45.8, उज्जैन में 45, ग्वालियर में 42.4, जबलपुर 41.5, दर्ज किया गया. जबकि नर्मदापुरम, सीधी, उमरिया, बैतूल, मंडला, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नौगांव, रायसेन, दतिया, नरसिंहपुर, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़, दमोह, धार और खरगोन में भी पारा 40 से 44.6 डिग्री तक रहा.
 
46 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 46 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. इसमें सात जिलों में भीषण लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना और राजगढ़ शामिल है. जबकि शेष जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट शामिल है.



 ये भी पढ़ेंछेड़छाड़ के आरोपी स्टूडेंट को जमानत देते हुए कोर्ट ने रखी हैरान करने वाली शर्त, जानें क्या कहा?