उज्जैन: मध्य प्रदेश (Uttar Pradesh) के उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas) और इंदौर (Indore) में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी में भी उफान आ गया है. शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी के आसपास के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. इसके अलावा नदी का पुल भी जलमग्न हो गया है. पुल पर से आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. 


मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उज्जैन में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई है. शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया है. नदी के आसपास के कई घाट भी जलमग्न हो गए हैं. नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने की वजह से घाट के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. शिप्रा नदी के आसपास तैनात पुलिसकर्मी लाइफ जैकेट के साथ आम श्रद्धालुओं को सतर्क कर रहे हैं. 


क्या तैयारी है प्रशासन की


उज्जैन की शिप्रा नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान करने के लिए आते हैं. सावन का पवित्र महीना चल रहा है, इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा एहतियात बरती जा रही है. घाट पर तैनात पुलिसकर्मी पहलवान सिंह राणा ने बताया कि छोटे पुल के आसपास लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसके अलावा घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं को भी गहरे पानी में नहीं जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस निर्देश का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शिप्रा नदी के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को भी सचेत किया गया है. कलेक्टर के मुताबिक अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.


बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी


कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई है. शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी तरीके से नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक होमगार्ड के जवानों के साथ साथ एसडीआरएफ की टीम को भी मुस्तैद कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें


Bhopal News : भोपाल की सड़कों पर लेदर की बेल्ट बेचने वाला निकला ड्रग्स डीलर, पांच करोड की चरस के साथ देवर-भाभी गिरफ्तार


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1000 के पार, 193 नए केस मिले