MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. इस सिस्टम का असर दो दिन रहेगा, जिससे दो दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश, जबकि 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 व 2 सितंबर को बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिससे दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी.



हालांकि 3 सितंबर से यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे नए सिस्टम के एक्टिव होने तक बारिश का दौर थमेगा. स्ट्रांग सिस्टम की वजह से आज सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 21 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 जिलों में जिनमें सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में गुना, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरद, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिला शामिल हैं. इसी तरह कल 2 सितंबर को हरदा, बैतूल, बुरहानपुर में भारी बारिश, जबकि श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर में तेज बारिश का अनुमान जताया है.

ज्यादा बारिश वाले जिले
इस बार मानसून प्रदेश में शुरुआत से ही मेहरबान रहा. ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के मंडला में दर्ज की गई है, जहां अब तक 47.12 इंच बारिश हो चुकी है जबकि सिवनी में 45.44, सीधी 42.33, छिंदवाड़ा में 41.76, डिंडौरी में 41.42, श्योपुर में 41.21, नर्मदापुरम 40.88, रायसेन में 40.73, सागर में 40.66 और अनूपपुर में 38.73 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.