MP Weather Today: मध्य प्रदेश के शहडोल में शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने आठवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित की है. लगातार 6 घंटे तक हुई बारिश की वजह से मुरना नदी में बाढ़ आ गई है. इसके अलावा नदी के पुल पर भी पानी बह रहा है, जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है. 


सोन नदी का बढ़ा जलस्तर
शहडोल शहर के आसपास के छोटे-छोटे नाले भी तेज बारिश से उफान पर आ गए हैं. इसके अलावा सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति भी बन गई है. जिसको देखते हुए शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की.


इसके अलावा जिला कलेक्टर की तरफ से बारिश को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नदी नाले उफान पर है, इसलिए उन्हें पार करने की कोशिश न करें. बारिश की वजह से करंट का खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में बिजली के बटन गिले हाथों से न छुएं. 


मध्य प्रदेश में सामान्य से 10% अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश की बात कि जाए तो यहां 9 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 11 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश के शहडोल में सामान्य के आसपास ही बारिश हुई थी, मगर शुक्रवार रात को हुई बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.


नदी-नाले उफान पर होने की वजह से आवाजाही अवरुद्ध हो गई. नदियों के दोनों ओर काफी संख्या में वाहनों की लंबी लाइन लग गई है गाड़ी चालक पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ें: एमपी में डिजिटल भुगतान से रेलवे का सफर हुआ सुहाना! रतलाम रेल मंडल ने सभी स्टेशन पर लगाए QR कोड