Khandwa Adi Guru Shankaracharya statue Unveiling: मध्य प्रदेश के खंडवा में लगातार पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश के बीच आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कार्यक्रम को पोस्टपोन करना पड़ा, अब ये कार्यक्रम 21 सितंबर को होगा. इससे पहले प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम 18 सितंबर तय किया गया था. हालांकि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ये कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.


तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में ओम पर्वत पर बन रही आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्यकाल अवस्था की प्रतिमा का अनावरण 18 सितंबर को किया जाना था, यह कार्यक्रम अब 21 सितंबर को किया जाना तय हुआ है. जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इस दौरान चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमों को 21 सितंबर तक निरंतर रखा जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिमा का अनावरण और यहां चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. वे खुद इस अनुष्ठान और आयोजन की लगातार निगरानी करते हुए मौके का निरीक्षण करते रहे हैं. 



अच्छी बारिश के लिए सीएम शिवराज ने की पूजा 
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (16 सितंबर) देर शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर, अच्छी बारिश के लिए भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की कृपा होना बताया. उन्होंने लिखा कि भगवान महाकाल की कृपा से मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर के आशीर्वाद से आज मां नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं. सावन और अधिक मास में पूरे प्रदेश में सूखे के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के मंदिर में जाकर प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की थी.


सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज ने दी ये जानकारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा अनावरण और इस दौरान किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम की बदली हुई तारीख के बारे में शनिवार (16 सितंबर) देर शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी. शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं. ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान अब 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी के इछावर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री तोमर का जेसीबी-क्रेन से स्वागत, सोशल मीडिया पर वायरल