Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में लगातार बारिश (Rain) से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त होने लगा है. कई जगह बाढ़ (Floods) जैसा मंजर हो गया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणाली के कारण बारिश हो रही है. वहीं नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले स्थित तवा डैम (Tawa Dam) के सात गेट खोल दिए गए हैं. केचमेंट एरिया में अधिक बारिश के चलते तवा डैम के सात गेट पांच फीट तक खोले गए हैं. इनसे 1,572 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से छोड़ा जा रहा है.
बारिश को लेकर क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला (Meteorologist Ajay Shukla) ने बताया कि वर्तमान में मानसून (Monsoon) ट्रफ लाइन गंगानगर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर और पेंड्रा रोड से होकर ओडिशा (Odisha) में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है.महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपरीत दिशा की हवा में पूर्व-पश्चिम का टकराव हो रहा है. दक्षिण गुजरात (South Gujarat) में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. इस चक्रवात के शनिवार तक कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं. इसके असर से गुजरात की सीमा से लगे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है.
इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात
इटारसी, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा सहित कई जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सीहोर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जगह निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इछावर, आष्टा और नसरुल्लागंज में निचली बस्तियों में पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें- MP Heavy Rain: उज्जैन में 24 घंटे में 48 एमएम बारिश, शिप्रा उफान पर, कई मंदिर हुए जलमग्न, पुलों पर आवाजाही रोकी
किसानों को हो रहा यह नुकसान
पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के चलते किसानों की फसल पीली पड़ने लगी है. इससे किसान चिंतित दिखाई देने लगे हैं. खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा और भोपाल में लगातार बारिश हो रही है. वारिश के कारण नर्मदा, बेतवा, ताप्ती और पार्वती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
तवा डैम की यह है स्थिति
बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम जिले स्थित तवा डैम के सात गेट खोल दिए गए हैं. केचमेंट एरिया में अधिक बारिश के चलते तवा डैम के सात गेट पांच फीट तक खोल कर 1,572 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा. इस वर्ष बारिश में पहली बार डेम के गेट खोले गए हैं. वहीं, इटारसी में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. इटारसी खेड़ा स्थित पुलिया पर पानी आने से हाइवे 69 बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें- Sagar News: परिवहन मंत्री के इलाके में एंबुलेंस जाने का भी रास्ता नहीं, खटिया पर अस्पताल जाते मरीज का वीडियो वायरल