इन्दौर: एमपी के इन्दौर शहर की एयर क्वालिटी को लेकर शनिवार देर शाम एआईसीटीएसएल ऑफिस में सांसद द्वारा बड़ी समीक्षा बैठक की गई . बैठक में सांसद शंकर लालवानी के साथ शहर के विभिन्न समाज सेवी संगठनों, मिडिया, रेडियो एवं अन्य की बैठक रखी गई. बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायूक्त प्रतिभा पाल और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.


जनजागरण अभियान को मिली सहमति


बैठक के दौरान निगमायूक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के 16 चैराहों की एयर क्वालिटी कन्ट्रोल के लिए प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई और सांसद शंकर लालवानी द्वारा उन चैराहों को जनभागीदारी के जरिए एयर क्वालिटी कन्ट्रोल करने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करेंगे. जिसके तहत रेड लाईट पर खडे वाहनों के इंजन बंद करने के लिए अभियान चलाने और उन चैराहों को संगठन के माध्यम से काम करने के लिए बैठके में प्रस्ताव रखा गया. जिस पर 16 चैराहों पर सामाजिक संगठनों के द्वारा जनजागरण अभियान के लिए सहमति दी गई है.


ये है इन्दौर के मुख्य चौराहें


1 सत्यसांई चैराहा , 2. विजय नगर चैराहा, 3.एल.आय.जी. चैराहा, 4.पलासिया चैराहा, 5.       गीता भवन चैराहा, 6.व्हाईट चर्च चैराहा, 7.टन्ट्या मामा भील चैराहा, 8.इन्द्रप्रस्थ चैराहा, 9.हाईकोर्ट चैराहा, 10.रीगल चैराहा, 11.मरीमाता चौराहा, 12.लेन्टर्न चैराहा, 13.टॉवर चैराहा, 14.रेडीसन चैराहा,15.महूनाका चैराहा, 16.फुटी कोटी चैराहा इसके अलावा नौलखा चौराहा बड़ा गणपति चौराहा राजमोहल्ला चौराहा पर भी एयर क्वालिटी कंट्रोल के लिए कार्य करने के लिए चर्चा की गई.


इंदौर में सुधारेंगे एयर क्वालिटी


बैठक के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने इन्दौर को पांचवी बार स्वच्छता से सम्मानित करते हुए कहा था कि इन्दौर ही नम्बर वन क्यों आता है. इसी प्रकार दिव्यांग पुरुस्कार सम्मान समारोह में महामहिम द्वारा कहा गया कि, इन्दौर हर पुरुस्कार क्यों ले जाता है. इसपर मैंने उनसे कहा था कि इन्दौर में जो भी काम होता है उसे सब मिलकर करते हैं. इसलिए हम इसी तरह से इन्दौर एयर क्वालिटी में सुधार करने के लिए भी काम करेंगे.


हवा शुद्ध करने के लिए करना है काम


वहीं बैठक में मौजूद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि, हम जानते हैं कि, स्वच्छता के मानक स्तर पर इन्दौर ने कीर्तिमान बनाया है. हम लोग वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण पर काम करेंगे, निगम द्वारा 16 चैराहे चिन्हांकित किए गए है. वहीं इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना था कि, जमीन और पानी शुद्ध करने के बाद अब हवा भी शुद्ध हो, इस पर काम करना है. नगम निगम द्वारा इस पर भी काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: एक साल में दायर की 11 जमानत याचिकाएं, कोर्ट ने लगा दिया 25 हजार का जुर्माना


UP Election 2022: कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी का सम्मेलन आज, पांच दलों के नए मोर्चे का कर सकते हैं एलान