MP News: इंदौर सहित आसपास के पर्यटन स्थल मॉनसून की बारिश से खुशनुमा हो गए हैं. चारों तरफ दूर दूर तक हरियाली फैल गई है. मौसम इतना खुशगवार हो चुका है कि लोगों ने नदियों और झरनों के बीच वीकेंड प्लान शुरू कर दिए है. ऐसे पर्यटकों के दोगुने उत्साह को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने बड़ा फैसला किया है. डॉ अम्बेडकर नगर-कालाकुंड के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 52965/52966 हेरिटेज ट्रेन को 10 जुलाई यानी रविवार से शुरू किया जा रहा है.
कल से शुरू हो रही अम्बेडकर नगर-कालाकुंड ट्रेन
दिलचस्प बात है हेरिटेज ट्रेन के आने जाने का समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 52965 कल से हर रोज डॉ अम्बेडकर नगर से 11.05 बजे चलकर पातालपानी होते हुए 1 बजकर 25 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 52966 हेरिटेज ट्रेन 10 जुलाई 2022 से कालाकुंड से रोजाना 3 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी और 4 बजकर 30 मिनट पर डॉ अम्बेडकर नगर आएगी.
मॉनसून के मौसम में पर्यटकों को रेलवे की सौगात
बताया जा रहा है कि ट्रेन में दो एसी चेयर कार और तीन नॉन एसी चेयर कार रहेंगे. प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के लिए यात्रियों को हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा. टिकिट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर पर्यटकों को हरियाली, बहते झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने और महसूस करने का मौका मिलेगा. लिहाजा पर्यटन के शौकीन लोग रेलवे के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.