Police Constable Recruitment Exam 2020: मध्य प्रदेश में इस साल हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पर हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने अनेक अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिना कोर्ट की अनुमति के नियुक्ति पत्र जारी न करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. साथ ही मध्य प्रदेश सरकार और कर्मचारी चयन मंडल (PEB) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.


दरअसल, हाई कोर्ट में 15 अभ्यार्थियों की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में ऐसे अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया, जिन्होंने कटऑफ से भी बेहतर अंक हासिल किए थे. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता एनएस रूपराह ने कहा कि रोजगार पंजीयन को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जा रही थी. इन अभ्यार्थियों का रोजगार पंजीयन स्वीकार नहीं किया जा रहा था, जिन्होंने हाल ही में रोजगार पंजीयन का नवीनीकरण कराया था. चयन प्रक्रिया के दौरान पंजीयन नवीनीकरण होने पर उन्हें फेल कर दिया गया. जबकि, उनके अंक कटऑफ मार्क्स से ज्यादा थे.


600 पदों पर हुई थी भर्ती
हाई कोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की सिंगल बेंच ने याचिका में उठाए गए तर्कों को सुनने के बाद नोटिस जारी कर दो हफ्तों में सरकार और पीईबी से जवाब मांगा है. इसके साथ ही नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है. यहां आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट हाल ही में 12 नवंबर 2022 को जारी किया गया था. करीब 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया था, लेकिन सरकार की गफलत के कारण नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे आवेदकों को नौकरी मिलने की आस और लंबी हो गई है.



Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया