MPPSC 2019 Prelims & Mains Exam Cancelled by High Court: इस समय की बड़ी खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रही है. यहां एमपी पीएससी (MP PSC 2019) परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने एमपी पीएससी 2019 की दोनों परीक्षाएं रद कर दी हैं. मध्य प्रदेश पीएससी की प्रारंभिक और मुख्य (MP PSC Prelims & Mains Exam 2019) दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट (MPPSC 2019 Result) कैंसिल कर दिया गया है. आरक्षण नियमों के विवाद के तहत कोर्ट ने ये बड़ा फैसला लिया है. एमपीपीएससी 2019 परीक्षा के रिजल्ट को लेकर ये विवाद काफी समय से चल रहा था.


विवादित नियमों के तहत जारी हुए थे परिणाम –


बता दें कि एमपी पीएससी परीक्षा 2019 के परिणाम विवादित नियमों के तरह जारी किए गए थे. हाईकोर्ट में पीएससी और सरकार के इस फैसले को चुनौती दी गई थी. इस मामले में काफी लंबे समय से सुनवाई चल रही है और आज इस पर फैसला आ गया है जिसके तहत परीक्षा का रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है.


क्या है मामला –


सरकार 17 फरवरी 2020 को संशोधित नियम लायी थी. इसमें आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4(4) के संशोधित अधिनियम को चुनौती दी गई थी. नए नियम के तहत आरक्षित श्रेणी के प्रतिभावान छात्रों को सामान्य श्रेणी में शामिल न करने का नियम बना था. सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब देते हुए विवादित नियमों को वापस लेने की बात कही थी.


नियमों के खिलाफ आया था रिजल्ट –


इन विवादों के बीच भी एमपी लोक सेवा आयोग ने पीएससी 2019 मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए थे. ये नतीजे विवादित नियमों के तहत जारी हुए थे. इन नतीजों को हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दिया है और आदेश दिया है कि पुराने नियमों के तहत फिर से रिजल्ट जारी किया जाए.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 9760 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPSSSC ANM Recruitment 2022: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नौ हजार से अधिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें शेड्यूल