MP News: मध्य प्रदेश में भर्ती को लेकर आयुष मंत्री का बड़ा ऐलान, इस विभाग को लेकर कही अहम बात
MP News: उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान वेद्यों के परंपरागत ज्ञान और शोध के आधार पर दस्तावेजीकरण करने के निर्देश दिए.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग में 1 साल के कार्यकाल की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश जारी किए. इसके अलावा आयुष्मान विभाग से कहा कि वेद्यों के परंपरागत ज्ञान को सहेजने के लिए दस्तावेजीकरण शुरू करें.
आयुष मंत्री परमार ने विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थाओं में मानव संसाधनों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया नियत समय अवधि में पूर्ण किया जाए. इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र किया जाए.
आज मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में आयुष विभाग की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों, एक वर्ष में किए गए कार्यों की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) January 7, 2025
पारम्परिक वैद्यों के परम्परागत ज्ञान को सहेजने के लिए, शोध के आधार पर युगानुकुल परिप्रेक्ष्य में दस्तावेजीकरण करने की… pic.twitter.com/VghGNmpjGu
इसके अलावा निजी आयुष महाविद्यालय के शैक्षणिक शुल्क में पूरी पारदर्शिता बरती जाने के आदेश भी दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना पड़े. इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, आयुक्त उमा आर माहेश्वरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
वेद्यों का होगा प्रदेशव्यापी पंजीयन
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार वेद्यों के परंपरागत ज्ञान और शोध के आधार पर दस्तावेजीकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों सहित समस्त इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करने वाले परंपरागत वेद्यों का प्रदेशव्यापी पंजीयन किया जाएगा.
इसके अलावा उनके ज्ञान को सहजने के लिए आवश्यक कार्य योजना भी बनाई जाएगी. विभाग को निर्देशित किया है कि भविष्य में उनके आदेश का पालन करते हुए अगले समीक्षा बैठक में इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.