(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: गुना में लगाई जाएगी भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा, मध्य प्रदेश में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी
Guna News: पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ही कराया जाएगा. अष्टधातु की यह प्रतिमा ग्वालियर में बनाई जा रही है.
MP NEWS: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में भगवान राम की 108 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा बन रही है. यह रामटेकरी पर लगाई जाएगी. यह गुना के प्रसिद्ध स्थल पुराना बालाजी (टेकरी सरकार) पहाड़ी के पास स्थित है. एक पंक्ति में तीन पहाड़ हैं. ये पहाड़ गुना शहर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इस मूर्ति को बनाने का काम उस दिन शुरू हुआ था, जिस जिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी.
गुना में लगने वाली भगवान राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा आकार लेने वाली है.गुना की प्रसिद्ध स्थल टेकरी सरकार से सटे पुरपोसर की 200 फीट ऊंची पहाड़ी पर 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. राम टेकरी के प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मूर्ति की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी. भगवान राम की 108 फुट ऊंची इस प्रतिमा को ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय बना रहे हैं. यह मूर्ति अष्टधातु से तैयार हो रही है. श्रीराम की यह मूर्ति मध्य प्रदेश में सबसे उंची होगी.
कोविड के बाद तेजी से काम हुआ
प्रोजेक्ट को शुरू हुए दो साल हो चुके हैं. कोविड के चलते काम थोड़ा धीमा पड़ गया था, लेकिन अब काम तेज गति से हो रहा है. अब तक राम टेकरी पर रिटर्निंगवाल का काम पूरा हो चुका है. प्रतिमा के लिए 20 फीट ऊंचा बैस बनाना शुरू कर दिया है. इसका काम तेज गति से चल रहा है. यह पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सिसोदिया ने बताया कि राम टेकरी पर उन्होंने चार करोड़ रुपये से सरकारी स्तर पर सड़क, शौचालय, हाट बाजार और समुदाय भवन का काम करवाया है. वहीं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि इसका उद्घाटन भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ही कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः