MP Weather Update: मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बीती रात पचमढ़ी में पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 नवंबर से सर्दी में हल्की राहत मिलेगी, हालांकि यह महज 2-3 दिन के लिए होगी. इसके बाद दिसंबर महीने में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के अनुसार उत्तरी हवाओं की रफ्तार कम हो गई है, जिसकी वजह से अगले 2-3 दिन तक सर्दी का असर कम होगा. हालांकि दिसंबर महीने की शुरुआत से फिर 


मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है. हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ गिर रही है. ऐसे में प्रदेश में दिसंबर महीने में फिर से सर्दी का असर और तेज होगा, जो दिसंबर महीने के अंत तक जारी रहेगा. 


10 शहरों में 10 डिग्री के नीचे पारा


प्रदेश के 10 शहरों में रविवार-सोमवार की रात में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. जबलपुर-भोपाल में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. भोपाल में पारा 9.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जबलपुर में 9.9, पचमढ़ी में 5.6, कल्याणपुर में 7.3, मंडला में 7.8, गिरवर में 8.6, उमरिया में 9.3, राजगढ़ में 9.6, नौगांव में 9.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 


दिन में मिलेगी राहत


मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से 2-3 दिन तक दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी. इस असर सोमवार से दिखा. प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल, धार में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि जबलपुर, दमोह, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी 2 डिग्री तापमान बढ़ गया.


ये भी पढ़ें-


धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में खली ने साधु को चोटी से पकड़कर उठाया, कहा- 'पहले हमारा सनातन...'