MP Truck Driver Strike: मध्य प्रदेश के जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में आज मंगलवार (2 जनवरी) को चकाजाम हटवाने पहुंचे पुलिस आरक्षक के साथ हड़ताली ट्रक चालकों ने मारपीट कर दी.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.बताते है कि आरक्षक से मारपीट के दौरान एक एसआई जब उसे बचाने के लिए पहुंचा तो चालक-परिचालकों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी.हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह जबलपुर जिले की मझौली तहसील की सब्जी मंडी के बाहर ट्रक चालक चकाजाम कर वाहनों को रुकवा रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मझौली थाने के आरक्षक रमाकांत तिवारी ने ट्रक चालकों को ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक भड़क गए.
पुलिस के साथ धक्का मुक्की का वीडियो हो रहा है वायरल
ट्रक चालकों ने आरक्षक रमाकांत के साथ ही धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हड़ताली ट्रक चालक पुलिस आरक्षक को धक्का मारते हुए सब्जी मंडी से बाहर निकाल रहे हैं. हालांकि, मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिटी ट्रांसपोर्ट की बस सर्विस भी ठप्प पड़ी हुई है
यहां बता दे कि हिट एंड रन कानून के प्रावधान को लेकर नाराज ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल के चलते दैनिक जरूरत की चीजें महंगी होने लगी हैं. तीन दिन से चल रहे आंदोलन में पहले आयल टैंकर के चालक कूदे थे. फिर बस और अब ट्रक चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है. जबलपुर में बसें नहीं चलने से प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह सिटी ट्रांसपोर्ट की बस सर्विस भी ठप्प पड़ी हुई है. चूंकि, 3 जनवरी को जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है,इस वजह से हड़ताल को लेकर प्रशासन की पेशानी पर बल पड़ गए है.
ये भी पढ़ें: Bus Driver Strike News: ट्रांसपोर्ट हड़ताल मामले में एमपी हाईकोर्ट का अहम आदेश, कहा- सरकार आज ही करे कार्रवाई