Bageshwar Dham: MP के गृहमंत्री ने बिहार-झारखंड के नेताओं से की पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तुलना, दिया ये बड़ा बयान
Bageshwar Dham News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तुलना झारखंड और बिहार के नेताओं से की. गृहमंत्री ने नीतीश कुमार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बागेश्वर धाम के गादीपति पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर टिप्पणी किए जाने को लेकर झारखंड के कांग्रेस विधायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोलते हैं तो लाखों लोग जमा हो जाते हैं. मगर जब इन नेताओं की सभा होती है तो 500 लोग भी नहीं पहुंचते हैं.'
'नीतीश कुमार पलटूराम हैं'
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'नीतीश कुमार पलटूराम हैं. झारखंड और बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है.' इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पत्रकारों द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मंच से वर्ग विशेष के धार्मिक नारे लगाए जाने की मांग झारखंड के कांग्रेस विधायक द्वारा उठाए जाने के सवाल पर कही. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देश-विदेश में लाखों अनुयाई हैं. जब वे मंच से धार्मिक प्रवचन देते हैं तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो जाते हैं, लेकिन जब झारखंड के विधायक और बिहार के नेता बोलते हैं तो सुनने वालों की संख्या 500 से भी कम रहती है.'
दिग्विजय सिंह को दी सलाह
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर बयान देते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह से मार्गदर्शन लेना चाहिए. गौरतलब है कि विधायक लक्ष्मण सिंह की ओर से यह बयान आया था कि हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता है. पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपने छोटे भाई से ज्ञान अर्जित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा भगवा और हिंदू आतंकवाद की बात करते हैं लेकिन कभी HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) जैसे आतंकी संगठनों को लेकर कोई बयान नहीं देते हैं.
परियोजना अधिकारी को किया निलंबित
पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की महिला इंजीनियर हेमा मीणा के घर पर मिली अकूत संपत्ति के मामले में अभी भी जांच जारी है. इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस हाउसिंग के परियोजना अधिकारी जनार्दन सिंह को गंभीर शिकायतें मिलने पर निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- U20 की मेजबानी करेगा इंदौर, इन शहरों को मिलेगा समर स्पेशल ट्रेन का तोहफा, पढ़ें एमपी की 5 बड़ी खबरें