मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) पर बड़ा हमला बोला है. गौरतलब है कि नसीरुद्दीन और शबाना ऐक्टिविस्ट के तौर पर हमेशा मुखर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने दोनों को टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल का एजेंट बताया है. उन्होंने भोपाल में एक पत्रकार के सवाल पर बयान दिया. गृह मंत्री से पूछा गया कि शबाना आजमी गुजरात की घटनाओं पर तीखा बयान दे रही हैं.


शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह पर बोले गृह मंत्री


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, "शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं, जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं. जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं. अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी है."


उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) हुई थी, तब ये (शबाना आजमी) कुछ बोली थीं क्या, अभी झारखंड में हमारी बेटी को जिंदा जला दिया गया तो बोलीं क्या ये? लेकिन यदि भाजपा शासित राज्यों में कोई घटना हो जाये तो नसीरुद्दीन शाह को देश में डर लगता है.






MP News: एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के लिए सालों से आवेदन दे रहा दिव्यांग खिलाड़ी, अब तक नहीं मिली सरकारी मदद


'टुकड़े गैंग के सदस्य हैं दोनों बॉलीवुड एक्टर'


अवार्ड वापसी गैंग सक्रिय हो जाता है और गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाने लगता है. ये अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हैं. इन्हें सभ्य और धर्म निरपेक्ष कैसे कहा जा सकता है. बता दे कि गृह मंत्री मिश्रा लगातार एक्टिविस्ट के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. इसी साल जनवरी महीने में भी मिश्रा ने नसीरुद्दीन शाह के एक बयान पर तीखा हमला किया था.


MP News: चुनाव से पहले राहुल गांधी की MP पर नजर, भारत जोड़ो यात्रा में करेंगे 24 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा