'...तो रिलीज पर लगेगी रोक', Shahrukh Khan की फिल्म 'पठान' पर एमपी के गृहमंत्री का बयान
Pathaan Movie Release: नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी वाले शब्दों में कहा, "मैं निवेदन करूंगा कि दृश्यों को ठीक करें. अन्यथा मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय प्रश्न होगा."
!['...तो रिलीज पर लगेगी रोक', Shahrukh Khan की फिल्म 'पठान' पर एमपी के गृहमंत्री का बयान MP Home Minister Narottam Mishra Censorship on Shahrukh Khan Pathaan Movies Scenes before Release ANN '...तो रिलीज पर लगेगी रोक', Shahrukh Khan की फिल्म 'पठान' पर एमपी के गृहमंत्री का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/e53d0a881282cb01d85b4d87c90bb9a51671014750556584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Pathaan: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अब सेंसर बोर्ड (Censor Board) की भूमिका में आ गए हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फ़िल्म 'पठान' (Pathaan) के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही गई है. फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए उन्होंने इसके कुछ दृश्य हटाने को कहा है.
गृह मंत्री ने यह चेतावनी भी दी है कि आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य न हटाए जाने पर यह विचार किया जाएगा कि एमपी में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) रिलीज होते ही पूरे देश में बवाल होने लगा है. सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट पठान' (Boycott Pathaan) की मुहिम चलने लगी है. गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम के रंग को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
'दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया गाना'
इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि फ़िल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है. वैसे भी दीपिका पादुकोण जेएनयू वाले मामले में 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग की सदस्य रही हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देने वाले शब्दों में कहा, "इसलिए मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें. इसकी वेशभूषा को ठीक करें. अन्यथा मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय प्रश्न होगा."
मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज पर लगा प्रश्न चिन्ह
राज्य की कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार मंत्री द्वारा फिल्म का विरोध करने की वजह से अब पठान मूवी के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर प्रश्न चिन्ह लग गया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के सीएम शिवराज को अपशब्द कहने पर मंत्री विश्वास सारंग ने जताई नाराजगी, बोले- 'और कोई उम्मीद भी नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)