MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते बुधवार को राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि यहां आने वाले टूरिस्ट्स की सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं. मिश्रा ने कहा कि एमपी पुलिस को गोआ पुलिस के कामकाज का अध्ययन करना चाहिए, ताकि पर्यटकों की सेफ्टी पर ज्यादा काम किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस संबंध में राज्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.


यह भी पढ़ें: Indore: इंदौर में ममता शर्मसार, 15 दिन के नवजात को मंदिर परिसर में लावारिस छोड़ गई निर्दयी मां


पर्यटकों के मूल देश और भाषाओं को भी करें इकट्ठा
नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश पुलिस को गोवा पुलिस की व्यवस्था का अध्ययन करने का निर्देश दिया ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. गृहमंत्री ने अधिकारियों को मध्य प्रदेश में एक उचित पर्यटक पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए पर्यटकों की संख्या, उनके मूल देश और उनके द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में उचित जानकारी एकत्र करने का भी निर्देश दिया. मिश्रा ने कहा कि इस तरह की जानकारी जुटाकर ही बेहतर व्यवस्था की जा सकती है.


भोपाल में टूरिस्ट से हुई थी लूट
दरअसल, बीते महीने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टूरिस्ट से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. इसको लेकर अब गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. इसी के साथ, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोवा में काफी ज्यादा संख्या में टूरिस्ट आते हैं और गोवा पुलिस उनकी सुरक्षा करती है. इसी प्रकार अब मध्य प्रदेश पुलिस भी पर्यटक सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी. गोवा पुलिस की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने और उनकी व्यवस्था देखने के लिए एमपी पुलिस का एक दल जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक, बैठक में 'एक देश, एक पुलिस' पर भी सबकी सहमति मिल गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक देश, एक ड्रेस' लागू करने की बात कही थी.