MP News: हार्ट अटैक आने पर बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी देश में चर्चा का केन्द्र बन गई है. महिला पुलिसकर्मी का बुजुर्ग को सीपीआर ट्रीटमेंट देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Cardiopulmonary Resuscitation Treatment Video Viral) हो रहा है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी महिला पुलिसकर्मी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए महिला पुलिसकर्मी की हौसला अफजाई की. बता दें कि ग्वालियर में सोमवार को मॉर्निंग वॉक कर रहे एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया था.
बुजुर्ग को सीपीआर ट्रीटमेंट देकर महिला पुलिसकर्मी ने बचाई जान
सड़क पर बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को देख महिला पुलिसकर्मी बचाने के लिए आगे आई. उसने बुजुर्ग को सीपीआर ट्रीटमेंट देकर ठीक कर दिया. वक्त रहते सीपीआर ट्रीटमेंट मिलने से बुजुर्ग की जान बच गई. सोनम पाराशर नाम की महिला पुलिसकर्मी ग्वालियर ट्रैफिक में सूबेदार के पद पर तैनात है. सोनम पाराशर का बुजुर्ग को सीपीआर ट्रीटमेंट देने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सूबेदार सोनम से मंगलवार को वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने बातचीत करने वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की बेटी से वीडियो कॉल पर की बात
गृहमंत्री मिश्रा ने कैप्शन में लिखा है कि दतिया की बेटी और ग्वालियर पुलिस में सूबेदार के पद पर पदस्थ सोनम पाराशर ने राह चलते बुजुर्ग अनिल उपाध्याय को समय पर सीपीआर ट्रीटमेंट से जान बचाकर सराहनीय और प्रेरणादायक काम किया है. आज वीडियो कॉल पर बात कर बेटी सोनम पाराशर की हौसला अफजाई करने के साथ बधाई दी. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर की ड्यूटी गोले का मंदिर चौराहे पर लगी हुई थी. चौराहे पर ड्यूटी के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग व्यक्ति अनिल उपाध्याय को हार्ट अटैक आ गया.
अनिल उपाध्याय सीने पर हाथ रखकर बैठ गए और बेहोश हो गए. सड़क पर बेहोश बुजुर्ग को देख सूबेदार सोनम पाराशर ने तुरंत अपने हाथों से उनके सीने को दबाना शुरू कर दिया और फिर सीपीआर देकर उनकी जान बचाई. बुजुर्ग उपाध्याय की हालत में सुधार देख सूबेदार सोनम ने तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाया और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में बुजुर्ग अनिल उपाध्याय का इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.