MP: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का वीडियो वायरल, दतिया में हॉकरों के साथ साइकिल चलाते दिखे नरोत्तम मिश्रा
अपने विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा साइकिल से निकले. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में हॉकरों को 40 साइकिलों का वितरण किया. कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री ने हॉकरों के साथ साइकिल यात्रा की.
Narottam Mishra Viral Video: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गृहमंत्री मिश्रा साइकिल की सवारी करते दिखाई दे रहे हैं. गृहमंत्री के साथ अन्य लोग भी साइकिल की यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं. सुरक्षा कर्मियों से घिरे नरोत्तम मिश्रा वीडियो में साइकिल पर पैडल मार रहे हैं. बता दें कि इस बार का विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जमीन के साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है. प्रदेश के नेता हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मिश्रा अखबार वितरकों के साथ साइकिल की यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.
गृहमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पोस्ट करते हुए लिखा, "सुबह-सुबह हमारे घरों में समाचार पत्र पहुंचानेवाले कर्मठ हॉकरों के सहायतार्थ दतिया में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर 40 साइकिलों का वितरण किया." उन्होंने आगे लिखा कि कार्यक्रम के बाद हॉकर भाइयों के साथ साइकिल सवारी का आनंद भी लिया. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की साइकिल सवारी को अब तक 14 हजार लोग देख चुके हैं.
14 हजार ने देखी गृहमंत्री की साईकिल सवारी
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 2, 2023
अपनी विधानसभा में साईकिल से निकले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/hozkTDiOSO
हॉकरों के साथ साइकिल सवारी का लिया आनंद
बता दें कि इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी (BJP) ने जमीनी स्तर के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव जीतने की प्लानिंग बनाई है. यही कारण है कि रोजाना बीजेपी के नेता और मंत्री अपनी हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. प्रदेश बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों और जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाएं.