MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का शबाना आजमी पर करारा हमला, बताया टुकडे-टुकड़े गैंग का एजेंट
Madhya Pradesh के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड हस्ती शबाना आजमी को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंट और स्लीपर सेल' बताया है. उन्होंने कहा कि ये केवल भाजपा शासित राज्यों में अपराध देखते हैं.
MP News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को बॉलीवुड हस्ती शबाना आजमी को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंट और स्लीपर सेल' करार दिया. मिश्रा ने 2002 में गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के सामूहिक बलात्कार के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों की रिहाई पर सवाल उठाने वाली शबाना आजमी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टिप्पणी की. यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि जब गैर-भाजपा राज्य में अपराध होते हैं तो ये लोग एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने पूछा ये सवाल
"झारखंड में एक नाबालिग लड़की की हत्या होने पर ये लोग चुप क्यों थे, उदयपुर हत्या पर उन्होंने एक शब्द क्यों नहीं कहा? क्योंकि वे केवल भाजपा शासित राज्यों में अपराध देखते हैं. ये लोग टुकडे- टुकडे गैंग के एजेंट और स्लीपर सेल हैं." मिश्रा ने कहा, "ये वही लोग हैं जिन्होंने पुरस्कार वापसी की पहल की थी." गुरुवार को एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, शबाना आजमी ने कहा था, "बिलकिस बानो ने हिम्मत नहीं हारी. वह पूरे रास्ते लड़ी. उसने इन लोगों को दोषी ठहराया."
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
बता दें कि बिलकिस बानो केस के दोषियों को बीते महीने जेल से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों की अगल-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. वहीं बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने गैंगरेप और 7 लोगों की हत्या के इन अपराधियों की जेल से रिहाई पर आपत्ति जताई है. इसी बीच अब हिंदी सिनेमा की कलाकार शबाना आजमी ने बिलकिस बानो केस पर अपना रिएक्शन दिया है. जिसके तहत इन दोषियों की रिहाई को देखकर वह रो पड़ीं और इसकी कड़ी निंदा की है.
MP News: 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है खंडवा का राजू, अब माता-पिता ने पीएम मोदी से लगाई गुहार